कई लोगों में इस बात को लेकर बेहद कंफ्यूजन है कि साल 2023 में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा या 74वां (73rd or 74th Republic Day). अगर आप भी इसी बात को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो चलिए हम आपको बताएंगे इस बार कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Republic Day Parade 2023 Ticket Online Booking Process Hindi: गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए ऐसे बुक करें टिकट

साल 2023 में कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा? (Is it 73rd or 74th Republic Day)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 26 जनवरी को देशभर में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस दिन लाल किले से लेकर देशभर के सरकारी कार्यालयों, प्राइवेट और कई अन्य जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज (National flag) फहराकर लोग भारत माता और तिरंगे को सलामी देते हैं. गणतंत्र दिवस पर देश के राष्ट्रपति इंडिया गेट के राजपथ पर तिरंगा झंडा फहराते हैं. इस खास पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. रिपब्लिक डे परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किले तक जाती है.

73rd or 74th Republic Day
भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. (फोटो साभार: Twitter/@Roshni2022)

यह भी पढ़ें: Republic Day Free Metro Card: गणतंत्र दिवस पर मुफ्त में मिलेगा मेट्रो कार्ड! बचेंगे 100 रुपये

साल 2023 में 26 जनवरी के मुख्य अतिथि

आपको बता दें कि साल 2021 में भारत ने ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया था, लेकिन कोरोना के हालातों को देखते हुए उन्‍हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा था. वहीं पिछले साल 2022 में भी किसी विदेशी गणमान्य व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023: 26 जनवरी को ही क्‍यों मनाया जाता है Republic Day? जान लें वजह

लेकिन हालात अब जब अनुकूल हैं, तो इस बार साल 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति (President of Egypt) अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fattah El-Sisi) 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. आपको बता दें कि उन्‍होंनें हाल ही में गणतंत्र दिवस के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर शामिल मुख्‍य अतिथि का विशेष सम्मान के साथ सत्कार किया जाता है और उन्हें भारत के राष्ट्रपति के सामने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ (Guard of Honour) से सम्मानित किया जाता है.