भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों बांग्लादेश (Bangladesh) के दौरे पर है. यहां पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंच गई है. मगर इसी बीच एक दिन एक भारतीय क्रिकेटर के साथ फ्लाइट में बुरा बर्ताव करने की खबर सामने आई है. ये खुलासा खुद क्रिकेटर ने ट्वीट कर किया है.

यह भी पढ़ें: BAN vs IND: भारत-बांग्लादेश ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल, लाइव स्ट्रीम चैनल, स्क्वॉड और प्लेइंग XI देखें

दरअसल हम जिस स्टार खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं दीपक चाहर (Deepak Chahar). बता दें कि दीपक चाहर इससे पहले टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे. वहां से वे सीधे ढाका पहुंचे और बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया को ज्वाइन किया. इसी दौरान उनके साथ फ्लाइट में बुरे बर्ताव की खबर सामने आई.

यह भी पढ़ें: BAN vs IND ODI Squad: मोहम्मद शामिल चोटिल हुए तो चमकी उमरान मलिक की किस्मत, भारतीय स्क्वॉड में शामिल

टीम इंडिया के खिलाड़ी दीपक चाहर ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे मलेशियाई एयरलाइंस से ढाका पहुंचे हैं. उन्होंने बिजनेस क्लास में सफर किया. इसके बावजूद उन्हें खाना तक नहीं दिया गया. सबसे बड़ी बात ये है कि एयरलाइंस ने उनका सामान भी खो दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार 4 दिसंबर को सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला जाना है और दीपक 24 घंटे से सिर्फ अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!

दीपक चाहर ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि ‘मलेशियाई एयरलाइंस के साथ सफर करना बेहद खराब अनुभव रहा. पहली बात तो ये है कि उन्होंने मुझे बगैर बताए हमारी फ्लाइट ही बदल दी. बिजनेस क्लास में खाना तक नहीं दिया गया. अब हम पिछले 24 घंटे से बने सामान मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सोचिए कल हमें मैच भी खेलना है.’