सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में सिंघाड़ा (Water Chestnut) मिलना शुरू हो जाता है. लोग बड़े ही चाव से इसे खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंघाड़ा हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद (Benefits Of Water Chestnut) होता है? इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सिंघाड़े का सेवन कर आप किन-किन बीमारियों से अपने आपको बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कच्चे सिंघाड़े के सेवन से मिलते हैं बहुत सारे फायदे, जानकर रह जाएंगे दंग!

सिंघाड़ा खाने से मिलने वाले चमत्कारी फायदे

1. अस्थमा के मरीजों को सिंघाड़े का सेवन जरूर करना चाहिए. अगर वे नियमित रूप से सिंघाड़े का सेवन करेंगे तो सांस संबंधी समस्याओं में आराम पा सकते हैं.

2. बवासीर जैसी मुश्किल समस्याओं में भी आप सिंघाड़े का सेवन कर सकते हैं. सिंघाड़ा इस समस्या से निजात दिलाने में कारगर साबित हो सकता है.

3. सिंघाड़े से फटी एड़ियों की समस्या को भी ठीक कर सकते हैं. अगर आप सिंघाड़े का पेस्ट बनाकर फटी एड़ियों पर लगाते हैं तो इससे आपको बहुत फायदा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: सिंघाड़ा कौन-कौन सी बीमारियों में आता है काम, ये अनेक तत्वों का है खजाना

4. सिंघाड़े के अंदर भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. अगर आप नियमित रूप से इसका सेवन करेंगे तो आपकी हड्डियां और दांत दोनों ही मजबूत हो सकते हैं. इसके अलावा ये आंखों के लिए भी बहुत फायदेमंद रहता है.

5. प्रेग्नेंसी के दौरान सिंघाड़ा खाना बहुत फायदेमंद रहता है. प्रेग्नेंसी के दौरान सिंघाड़े का सेवन करने से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ रहते हैं. इसके अलावा सिंघाड़ा खाने से पीरियड्स की समस्या भी ठीक हो सकती है.

6. सिंघाड़े का सेवन कर आप रक्त संबंधित समस्याओं को भी ठीक कर सकते हैं. इसके अलावा दस्त होने पर भी ये फल बहुत फायदेमंद रहता है.

यह भी पढ़ें: गेहूं की जगह खाएं इस आटे की रोटी, वजन घटने के साथ ही ब्लड सर्कुलेशन होगा बेहतर

7. सिंघाड़ा शरीर को ऊर्जा देने का काम करता है. ऐसे में व्रत में इसे शामिल किया जाता है. सिंघाड़े के अंदर आयोडीन भी पाया जाता है जो गले संबंधित रोगों से रक्षा करता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)