कई बार लोगों को लाइफस्टाइल (Lifestyle) और खाने पीने की आदतों के कारण गले या फिर सीने में जलन की परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को इंग्लिश में एसिड रिफ्लक्स या हार्टबर्न कहा जाता है. इस समस्या का समाधान बेहद जरूरी है. वरना बाद में इसके कारण कई प्रकार की परेशानियां हो सकती है. क्या आपको पता है कि सोने की गलत आदतों के कारण से भी इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढें: बच्चों में ये लक्षण दिखने पर हो सकती है High Blood Pressure की समस्या, जानें बचाव का तरीका

एसिड रिफ्लक्स के मुख्य लक्षण

-पेट का एसिड गले तक आना

-गले में खट्टापन महसूस होना

-एसिड रिफ्लक्स के मुख्य लक्षण

-भोजन करने में परेशानी

-गले या सीने में जलन का अहसास

यह भी पढें: Dental Problem: दांतों की कैविटी से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, नहीं निकलवाने पड़ेंगे दांत

ऐसे सोने से हो सकती है परेशानी

गले में जलन का संबंध स्लीपिंग पोस्चर से जुड़ा है. यदि आप पीठ या फिर पेट के बल अधिक सोते हैं. तो इससे एसिड रिफलक्स का खतरा बहुत अधिक ज्यादा बढ़ जाता है. इसलिए अधिकतर हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि आप करवट ले कर ही सोएं, ताकि ऐसी परेशानियों से बचा जा सके.

यह भी पढें: Vitamin B 12 की कमी से होती है हाथ-पैरों में जलन,ये लक्षण दिखने पर लें डॉक्टर से सलाह

गले में क्यों होती है जलन?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसिड पेट में फूड को डाइजेस्ट करने के लिए रिलीज होते हैं, जब भोजन फूड पाइप की ओर जाने लगता है. तो इसोफेजियल स्फिंक्चर नामक एक वाल्व खुलती है और भोजन स्टोमेक में पहुच जाता है. इसके बाद एसिड की मात्रा में वृद्धि होती है तो ये वापस फूड पाइप से गले की ओर जाने लगता है जिससे हार्ट बर्न की परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.