Causes Of Gas: पेट में गैस (Acidity) बनाना कोई बहुत बड़ी समस्या की बात नहीं है. ये समस्या लोगों को अक्सर होती रहती है. गैस (Gas) की समस्या उन्हीं लोगों को ज्यादा होती है जिनका खानपान और लाइफस्टाइल सही नहीं होता. कई बार ये समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि इसकी वजह से सीने और सिर में बहुत तेज दर्द हो जाता है. कई बार तो हालत इतनी बिगड़ जाती है कि हॉस्पिटल जाने के नौबत भी आ जाती है. कई लोगों को सुबह उठने पर पेट में गैस बनने की समस्या होती है जिसके कारण पेट में दर्द होता है. दिन की शुरुआत में ही ऐसा हो जाए तो पूरा दिन खराब गुजरता है. आपको पता है कि सुबह उठने पर गैस बनने का क्या कारण होता है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

यह भी पढ़ें: Yoga Mudra: वेट लॉस और खांसी को दूर कर हार्मोन्स को बैलेंस करती है ये मुद्रा, जानें कैसे करें

1. कम पानी पीना

हमेशा बोला जाता है कि हमें ज्यादा पानी पीना चाहिए. ज्यादा पानी पीने से पेट में गैस की समस्या कम होती है. जो लोग कम पानी पीते हैं उन लोगों के पेट में पानी की कमी से मल-मूत्र सुख जाता है. जिसके कारण आप ठीक से फ्रेश नहीं हो पाते. पेट में खाना जमा होने की वजह से हाइड्रोजन, मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसें बनाते हैं जिसके कारण पेट फूल जाता है और गैस की समस्या होने लगती है.

यह भी पढ़ें:  Diabetes: ब्लड शुगर बढ़ने पर पैरों में दिखने लगते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज

2. रात में गैस वाली चीज खाना

हेल्थ एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि रात में हल्का खाना खाएं. लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते और रात में ऐसा खाना खाते हैं जो गैस का कारण बनता है. रात में बीन्स, फलियां, फूलगोभी, बंदगोभी को रात में खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे गैस की समस्या होती है.

यह भी पढ़ें:  मजे लेकर खाते हैं फूलगोभी, तो जान लें इससे होने वाले ये 4 बड़े नुकसान

3. पेट में इन्फेक्शन होना

जब आप सुबह उठते है और फिर उस समय बहुत ज्यादा गैस निकल रही है तो समझ लीजिये की आपके पेट में इन्फेक्शन हो गया है. ऐसा तब होता है जब आंत में इन्फेक्शन हो जाता है. बता दें कि जब एच पाइलोरी ( H. pylori) नामक बैक्टीरिया आंत को संक्रमित करते हैं तब ऐसा होता है. इसका मुख्य कारण गंदा पानी पीना और बिना साफ-सफाई वाले खाने के कारण होता है. इसलिए हमेशा साफ पानी पिएं और खाना बनाते व खाते समय सफाई का विशेष ध्यान रखें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)