Health Tips: सेहत का सीधा असर खान-पान पर निर्भर करता है. स्वस्थ (Healthy) सेहत और जिंदगी के लिए सही खान-पान अधिक आवश्यक है. वैसे तो कोई भी हमेशा के लिए जीवित नहीं रहेगा, लेकिन सेहत आपकी उम्र को बढ़ाने के अलावा जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने की सभी को आवश्यकता है. तो चलिए हम आपको यहां कुछ ऐसे फूड्स (Foods) के बारे में बताएंगे, जिनका सेवन करने से आपकी उम्र बढ़ सकती है और साथ ही कई बीमारियां से छुटकारा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Health Tips: कई बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है अनार के छिलके, जानकर फेंकना कर देंगे बंद

1.चमकीले रंग की सब्जी और फल

सब्जियां और फल सेहत के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है .चमकीले रंग के उत्पाद विशेष रूप से लाभकारी होते हैं. क्योंकि प्राकृतिक रंगद्रव्य जो उन्हें अपना रंग देते हैं. कैंसर को रोकने में भी सहायता कर सकते हैं.

2.चॉकलेट

चॉकलेट आपको लंबे वक्त तक जीने में सहायता कर सकती है. चॉकलेट हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती है.

यह भी पढ़ें: बढ़ते वजन से हैं परेशान तो तुरंत अपना लें कच्चा सिंघाड़ा, चुटकियों में घटा देगा सारी चर्बी!

3.तैलीय मछली

जापान में लोगों का जीवन सबसे लंबा होता है, जो उनके पारंपरिक भोजन की वजह से हो सकता है. जो मछली में उच्च है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तैलीय मछली जैसे सार्डिन, मैकेरल और ट्राउट अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रसिद्ध हैं.इसका सेवन करने से आपकी उम्र बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: पीतल और तांबे के बर्तन में खाना पकाना क्यों माना जाता है बेस्ट? फायदे जानकर रह जाएंगे आप दंग

4.लहसुन

लहसुन में कई यौगिक पाए जाते हैं, जो कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं. बता दें कि लहसुन में प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले यौगिक भी होते हैं जो कैंसर पैदा करने वाले पदार्थों को तोड़ने में सहयता करते हैं.

यह भी पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर का किडनी पर पड़ता है बुरा प्रभाव, जानें कैसे पंहुचता है नुकसान

5.क्रैनबेरी

क्रैनबेरी के कई स्वास्थ्य लाभों को सूचीबद्ध करने में लंबा समय लगेगा. लेकिन संक्षेप में, यह छोटा फल हमारे स्वास्थ्य के लिए एक जीवन रक्षक (शाब्दिक) है.