Who is Mouni Roy: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) कभी टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री हुआ करती थीं. मौनी ने टीवी पर दो तरह के किरदार निभाए, एक में भोली-भाली लड़की और दूसरे में नागिन का किरदार निभाया. मौनी रॉय ने अपनी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में खास जगह बनाई और बॉलीवुड की बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र में अहम किरदार मिला. मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं, चलिए आपको इनसे जुड़ी कुछ और बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

कौन हैं मौनी रॉय?

28 सितंबर, 1985 को पश्चिम बंगाल के कूच बेहार में मौनी रॉय का जन्म बंगाली परिवार में हुआ. उनके दादा जी शेखर चंद्र रॉय बेहतरीन थिएटर आर्टुस्ट थे और उनकी मां भी थिएटर्स करती थीं. मौनी के पिता अनिल रॉय कूच बेहार जिला परिषद के ऑफिस में काम करते थे.

मौनी की स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय से हुई उसके बाद वे लोग दिल्ली आ गए. यहां के जामि्या मिल्लिया इस्लामिया से मौनी ने जर्नलिज्म का कोर्स किया लेकिन मौका मिलते ही पढ़ाई बीच में छोड़कर मुंबई चली गईं. मौनी रॉय शुरू से वहीदा रहमान और माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन रही हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुष्मिता सेन?

कैसा रहा मौनी रॉय का फिल्मी सफर?

मौनी को एकता कपूर के ऑडिशन के बारे में पता चला, जब एकता अपने सुपरहिट सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए कृष्णा तुलसी का रोल निभाने के लिए नए चेहरे की तलाश में थीं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुरेश रैना?

ऑडिशन में मौनी सिलेक्ट हुईं और सीरियल में वे पुलकित सम्राट के अपोजिट नजर आईं. इसके बाद मौनी रॉय जरा नचके दिखा में नजर आईं और उसके बाद सीरियल कस्तूरी में दिखीं. साल 2008 में मौनी ने रिएलिटी शो पति-पत्नी और वो में पार्टिसिपेट किया और साल 2010 में दो सहेलियां सीरियल में काम किया.

View this post on Instagram

A post shared by mon (@imouniroy)

साल 2011 में पहली पंजाबी फिील्म हीरो हिट्लर इन लव मिली. इसके बाद मौनी ने लाइफ ओके के सुपरहिट सीरियल देवों के देव महादेव में सती के किरदार में नजर आईं.

यह भी पढ़ें: कौन थे भूपेन हजारिका?

मौनी रॉय झलक दिखला जा में भी नजर आईं और साल 2015 में उन्हें एकता कपूर के सीरियल नागिन में लीड एक्ट्रेस का काम मिला. लोगों ने उनके काम को खूब पसंद किया. साल 2018 में मौनी रॉय को अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से डेब्यू करने का बड़ा मौका मिला. इसके बाद मौनी ने मेड इन चाइा, केजीएफ पार्ट 1, वैल्ले, दबंग-3 और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में नजर आईं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं जुबिन नौटियाल?

मौनी रॉय की शादी (Mouni Roy Marriage)

View this post on Instagram

A post shared by mon (@imouniroy)

वैसे तो मौनी रॉय के अफेयर्स के किस्से कई एक्टर्स के साथ रहे हैं मगर मौनी रॉय ने सूरज नमबियर (Suraj Nambiar) के साथ अपने रिलेशन को स्वीकार किया. सूरज दुबई के बड़े बिजनेसमैन हैं जो भारतीय मूल के ही हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रणबीर कपूर?

सूरज के साथ मौरी रॉय का अफेयर लगभग 3 साल चला उसके बाद 27 फरवरी, 2022 को उन्होंने शादी कर ली. इंस्टाग्रााम पर आपको मौनी रॉय और उनके हसबैंड के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी.