Who is Jubin Nautiyal: कहते हैं कामयाबी जिसे मिलनी होती है तो उस इंसान का दरवाजा ढूंढ ही लेती है.  ऐसा ही कुछ सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) के साथ भी हुआ. उन्होंने एक शो से रिजेक्ट होने का शोक ना करते हुए आगे बढ़े. उन्होंने एक गाना किया और हिट हो गए. उसके बाद एक से बढ़कर एक गाने गाए और आज बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें: कौन थे भूपेन हजारिका?

कौन हैं जुबिन नौटियाल?

14 जून, 1989 को देहरादून में जन्में जुबिन नौटियाल के पिता एक बिजनेसमैन राम शरन नौटियाल हैं. उनकी मां एक बिजनेसवुमन नीना नौटियाल हैं. बचपन से ही जुबिन को गाने और म्यूजिक का शौक रहा है. इनकी स्कूलिंग देहरादून के सेंट जोसेफ एकैडमी से हुई है. इसके बाद उन्होंने म्यूजिक स्कूल से कई अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट्स बजाना सीखे हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुरेश रैना?

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुष्मिता सेन?

18 साल की उम्र से जुबिन स्टेज पर गाने लगे थे, वे चैरिटी के लिए परफॉर्म करते थे. साल 2007 में वे मुंबई आए और यहां मिठीबाई कॉलेज ज्वाइन कर लिए. कॉलेज के दौरान उन्होंने म्यूजिक सीखना बंद नहीं किया और कई जगह स्टेज शोज के दौरान उनकी अलग-अलग म्यूजिशियन ने तारीफ की है.

यह भी पढ़ें: कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

जुबिन नौटियाल का करियर

साल 2011 में जुबिन नौटियाल ने एस फैक्टर म्यूजिक रिएलिटी शो में भाग लिया जहां रिजेक्ट हुए. इसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल में भी भाग लिया लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए. इसके बाद जुबिन नौटियाल ने अपना चैनल बनाया और गाने गाने शुरू किए. गाने सफल होने लगे और उन्हें पहला बॉलीवुड मौका साल 2014 में फिल्म सोनाली केबल से मिला.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अक्षय कुमार?

View this post on Instagram

A post shared by Jubin Nautiyal (@jubin_nautiyal)

इसके बाद जुबिन नौटियाल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. जुबिन को टी-सीरीज के प्रोडक्शन में एक से बढ़कर एक गाने बनाने के मौके मिलने लगे और आज जुबिन की अलग पहचान बनने लगी है. जुबिन नौटियाल एक गाने के 15-20 लाख रुपये चार्ज करते हैं और एक स्टेज शो के भी लाखों रुपये चार्ज करते हैं.