Pushpa फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन south Cinema के SuparStar हैं. अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1982 में चेन्नई में हुआ था. असल जिंदगी में यह साउथ सिनेमा के सबसे बड़े परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो कि कोई और नहीं बल्कि अल्लू कोनिडेला का परिवार है. इस परिवार के लगभग सदस्य South Film Industry में एक से बढ़कर एक Star बन कर उभरे हैं. आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए अल्लू अर्जुन परिवार के कुछ ऐसे सदस्यों से मिलवाने जा रहे हैं जो साउथ सिनेमा मूवी एक अभिनेता या अभिनेत्री के तौर पर पहचान रखते हैं.

 यह भी पढ़ें: भूलकर भी न भेजें WhatsApp और Telegram पर ये मैसेज, सरकार की नई Guideline जान लें

1. अल्लू रामलिंगैय

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगैय का आता है, जो दक्षिण भारत में एक हास्य कलाकार के रूप में अपनी पहचान रखते थे. उनके फिल्मी करियर में उन्होंने तकरीबन एक हजार से अधिक फिल्मों में काम किया है.

2. चिरंजीवी

चिरंजीवी South Film Industry के दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं. चिरंजीवी को आज इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल किया जाता है. इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई एक से एक बढ़कर शानदार और बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. आज इनके नेटवर्क तकरीबन 1500 करोड रुपए तक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: जोड़ों के दर्द और दांत दर्द में आराम देता है दालचीनी-शहद का मिश्रण, जानें अन्य फायदे

3. पवन कल्याण

South Film Industry के मेगा स्टार पवन कल्याण ने अपने बेहतरीन अभिनय और एक्शन परफॉर्मेंस के दम पर अपनी लोकप्रियता हासिल की है. पवन की बात करें तो असल जिंदगी में वह अल्लू अर्जुन के फूफा लगते हैं.

यह भी पढ़ें: रोजाना जीरे का पानी पीने से बढ़ती है Immunity, रहती है हर बीमारी दूर, जानें संपूर्ण जानकारी

4. अल्लू अर्जुन

साल 2003 में आई तेलुगू फिल्म गंगोत्री के जरिए साउथ सिनेमा में कदम रखने वाले अभिनेता अल्लू अर्जुन आज न केवल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि बॉलीवुड में भी तगड़ी पहचान रखते हैं. आज इनकी गिनती साउथ सिनेमा के कुछ सफल और मशहूर अभिनेताओं में की जाती है.

यह भी पढ़ें: पार्टनर के तेज खर्राटों से हैं परेशान? तो आज ही अपनाएं ये 5 घरेलू अचूक नुस्खे

5. रामचरण तेजा

इस लिस्ट में अगला नाम साउथ सिनेमा के Superstar रामचरण तेजा का है जो साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं. असल जिंदगी में अल्लू अर्जुन की बुआ रिश्ते में रामचरण की मां लगती है.

6. अल्लू सिरीश

अल्लू सिरीश कोई और नहीं बल्कि अभिनेता अल्लू अर्जुन के छोटे भाई हैं जो आज एक अभिनेता के रूप में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुके हैं. खास बात करें अल्लू सिरीश के करियर की तो उन्होंने साल 2013 में फिल्म गौरवम के जरिए साउथ सिनेमा में अपना डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: केले के इन फायदों को जानकर आप हो जाएंगे हैरान, बस पता कर लें खाने का सही समय

7. वरुण तेजा

अभिनेता वरुण तेजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर युवा कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने साल 2014 में अपनी फिल्म मुकुंदा के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा वरुण तेजा के पिता कोई और नहीं बल्कि नागेंद्र बाबू है जो कि चिरंजीवी के छोटे भाई हैं.

यह भी पढ़ें: Diabetes control: मेथी, लहसुन और दालचीनी लगाएगी शुगर पर लगाम, जानें इसे खाने का तरीका

8. निहारिका कोनिडेला

साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्म प्रोडक्शन नागेंद्र बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला भी एक अभिनेत्री के तौर पर खासी पहचान रखती हैं % जिन्होंने ओका मानसू फिल्म के जरिए साल 2016 में अपना डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: Hair Care: बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए आजमाएं Protein के ये प्राकृतिक स्रोत

9. साई धर्म तेज

अभिनेता चिरंजीवी की बहन विजय दुर्गा के बेटे साई धर्म तेज भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक सफल अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं इन्होंने साउथ फिल्म सिनेमा की चित्रलहरी, सुब्रमण्यम, फॉर सेल रिपब्लिक जैसे सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: कड़ी पत्ते से बनी ये सुपर ड्रिंक, करती है वजन कम करने में मदद

10. पांजा वैष्णव तेज

इस लिस्ट में आखरी नाम चिरंजीवी की बहन विजय दुर्गा के बेटे का है जिनका नाम पांजा वैष्णव तेज है वैष्णव तेज की बात करें तो यह उपेना और कोंडा पोलम जैसे कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं.