सरकार ने सरकारी अधिकारियों को Social Media App के जरिए अपने डेटा या Paperwork शेयर करने से मना किया है. केंद्र की नई गाइडलाइन सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए मान्य होगी. सरकार ने कर्मचारियों के लिए यह गाइडलाइंस सेफ्टी के लिहाज से जारी की है इसमें गोपनीय डाटा शेयर करने के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम या दूसरे सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने पर रोक लगाई है.

यह भी पढ़ें: बिना स्टार्च वाली ये 5 सब्जियां खाने से शुगर लेवल रहता है कंट्रोल

Whats App और Telegram के बारे में जानकारी

Whats App

Whats App Messenger एक प्रकार का त्वरित संदेश भेजने और प्राप्त करने वाला Mobile App है. जिसे अमेरिकी कंपनी Facebook ने खरीद लिया है. इसके यूजर अपने मोबाइल के द्वारा पाठ्य संदेश के साथ-साथ आवाज, छवि और GPS के द्वारा अपना पता भी भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: कड़ी पत्ते से बनी ये सुपर ड्रिंक, करती है वजन कम करने में मदद

Telegram

Whats App और Facebook Messenger की तरह टेलीग्राम भी एक Messaging App है जो Internet के ऊपर काम करता है जिस पर आप अपनी Service Charge के Wi-Fi Connection या Secular Data के माध्यम से फ्री में Message भेज सकते हैं. Telegram एक cloud पर आधारित Instant Messaging और voice over IP service है.

यह भी पढ़ें: Hair Care: बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए आजमाएं Protein के ये प्राकृतिक स्रोत

Whats App और Telegram के अलावा इन Apps पर है रोक

सरकारी ने कर्मचारियों की सेफ्टी के लिए इन App के सर्वर दुनिया भर में निजी कॉर्पोरेशन से हैंडल किए जा रहे हैं. ऐसे में विरोधी ताकतें डाटा के साथ खिलवाड़ कर सकती हैं और इसका गलत इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आदेश Amazon Alexa,Apple Home Pod, Google Meet, Zoom और कई ऐप के इस्तेमाल को लेकर भी है.

यह भी पढ़ें: Diabetes control: मेथी, लहसुन और दालचीनी लगाएगी शुगर पर लगाम, जानें इसे खाने का तरीका

Work From Home में बरतें ये सावधानियां

नई गाइडलाइन से बताया गया है कि Work From Home रहते हुए जरूरी और संवेदनशील जानकारियां या Paperwork शेयर करने से बचें. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के अधिकारियों को गोपनीय या राष्ट्रव्यापी सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर मीटिंग या कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मार्ट वॉच या स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: वेट लॉस के लिए डायट में शामिल करें दही वाले कचालू की सब्जी, जानें इसकी हेल्दी और टेस्टी रेसिपी