यह बात तो हम सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश और दुनिया के जाने माने बिजनेसमैन हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बिजनेस में कमाल का प्रदर्शन करते हैं. अंबानी फैमली एक लग्जरी लाइफ जीती है. अभी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 90.5 बिलियन डॉलर है. मुकेश अंबानी के पास वह पूरी संपत्ति है, जो एक साधारण व्यक्ति सोच भी नहीं सकता है. हम आपको मुकेश अंबानी की पांच सबसे महंगी संपत्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: 1 नहीं 2 नहीं 27 पत्नियों की वजह से मशहूर है ये शख्स, कैसे जीता है ये अपनी लाइफ

मुकेश अंबानी का है सबसे मंहगा घर

मुकेश अंबानी का घर दुनिया का सबसे महंगा घर है क्योंकि इसका नेट वर्थ 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. 60 मंजिला इस इमारत में ऐसा गराज है, जिसमें 168 कार आती हैं. परिवार के हर एक सदस्य के लिए अलग हेल्थ क्लब, सिनेमा हॉल और 600 लोगों का स्टाफ इस घर में काम करता है.

यह भी पढ़ें: Volodymyr Zelensky ने पूरी दुनिया को बता दिया, ‘हथियार कितना भी बड़ा हो जज्बे के आगे छोटा ही रहेगा’

हैम्लेज टॉप कंपनी

यह कंपनी साल 2019 में मुकेश अंबानी ने खरीद ली थी, यह खिलौने बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने इस कंपनी को करीब 650 करोड़ रुपये में खरीदा था. बता दें कि इस कंपनी के दुनिया में 160 स्टोर हैं.

स्टोक पार्क

मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन के फेमस कंट्री क्लब और लग्जरी गोल्फ रिसॉर्ट ‘स्टोक पार्क’ को खरीद लिया था. माना जाता है कि यह 900 साल पुराना है और 300 एकड़ में फैला हुआ है. इसे खरीदने के लिए मुकेश अंबानी ने 57 पाउंड यानी 592 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा विमान ‘Mriya’ रूस ने किया नष्ट, यूक्रेन ने किया दावा

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (IPL Team Mumbai Indians)

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी की संपत्ति है. मुकेश अंबानी ने साल 2008 में इस टीम को करीब 748 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह सबसे महंगी टीम है और नीता अंबानी क्रिकेटर्स को चीयर करते हुए भी नजर आती हैं.

यह भी पढ़ें: अब सिर्फ 40 हजार में कर सकते हैं विदेश की यात्रा, कम बजट में बनाएं फॉरेन ट्रिप प्लान

मैंडरिन ओरिएंटल होटल, न्यू यॉर्क

मुकेश अंबानी ने साल 2022 की शुरुआत में न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध होटल ‘मैंडरिन ओरिएंटल होटल’ को खरीदा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि‘ईटी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘रिलायंस इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स’ होटल के 73.37 फीसदी के अधिग्रहण के लिए 98 मिलियन डॉलर (729 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगी.

यह भी पढ़ें: MahaShivratri: भारत ही नहीं इन देशों में भी हैं भगवान शिव के भव्य मंदिर, नजारा कर देगा मंत्रमुग्ध