यूक्रेन पर हमला करनेवाले रूस ने दुनिया के सबसे बड़े विमान को नष्ट कर दिया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बताया कि, दुनिया के सबसे बड़े विमान को रूसी सैनिकों ने कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में नष्ट कर दिया है. विमान एएन-225 ‘मरिया’ जिसका यूक्रेन में मतलब ‘सपना’ है. यूक्रेनी एयरोनॉटिक्स कंपनी एंटोनोव ने बनाया था. इसे कार्गो विमान के रूप में पहचाना जाता है.

विमान के नष्ट होने पर शोक व्यक्त करते हुए यूक्रेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘दुनिया के सबसे बड़े विमान मरिया’ (द ड्रीम) को रूसी सेना ने नष्ट कर दिया. हम विमान का पुनर्निर्माण करेंगे. हम एक मजबूत, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक यूक्रेन के अपने सपने को पूरा करेंगे’.

यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: जंग झेल यूक्रेन की जनता की मदद कर रहे हैं कृष्णभक्त, देखें तस्वीरें

ट्वीट के साथ यूक्रेन ने विमान की एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिस पर लिखा है, ‘उन्होंने सबसे बड़े विमान को जला दिया लेकिन हमारा मरिया कभी नष्ट नहीं होगा’.

दिमित्रो कुलेबा ने भी इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘यह दुनिया का सबसे बड़ा विमान था, एएन-225 ‘मरिया’ (यूक्रेनी में ‘सपना’). रूस ने भले ही हमारे मरिया को नष्ट कर दिया हो लेकिन वे कभी भी एक मजबूत, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक यूरोपीय राज्य के हमारे सपने को नष्ट नहीं कर पाएंगे. हम प्रबल होंगे’!

यह भी पढ़ेंः Ukraine-Russia के बीच युद्ध से मचा है कोहराम, इन 10 तस्वीरों को देखकर आप कुछ बोल नहीं पाएंगे

वहीं, विमान निर्माता कंपनी एंटोनोव ने ट्वीट करके कहा, ‘जब तक विशेषज्ञों द्वारा एएन-225 का निरीक्षण नहीं किया जाता, हम विमान की तकनीकी स्थिति पर रिपोर्ट नहीं दे सकते. आगे की आधिकारिक घोषणा के लिए इंतजार करें’.

गौरतलब है कि, रूस के सैनिक लगातार यूक्रेन में हमला कर रहे हैं. यूक्रेन की शहरों पर मिसाइलें दागी जा रही है. रूस की सेना रविवार को खारकीव तक पहुंच गई.

यह भी पढ़ेंः रूस ने सोशल मीडिया पर लगाई पाबंदी तो, Twitter, फेसबुक और यूट्यूब ने उठाया ये बड़ा कदम