मध्य रूस के इजेव्स्क (Inhevsk) शहर के एक स्कूल में भयानक हादसा हुआ है. यहां एक स्कूल में गोलीबारी की गई है जिसमें बच्चों समेत एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. शुरुआत में एएफपी के मुताबिक रूसी जांच समिति ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा, ‘इस अपराध के कारण नौ लोगों की मौत हो गई, जिसमें शैक्षणिक संस्थान के दो सुरक्षा गार्ड (Security guard) और दो शिक्षकों (Teachers) के साथ-साथ पांच नाबालिग भी शामिल हैं.” वहीं, बताया गया कि, हमलावर ने भी खुदकुशी कर ली. वहीं, घटना के बाद मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है.

यह भी पढ़ेंः चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping हुए हाउस अरेस्ट? सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट से आया भूचाल

वहीं, समाचार एजेंसी ANI ने एपी के हवाले से कहा है कि, स्कूल में हुए हमले में 13 लोगों की मौत हुई है जिसमें 7 बच्चे शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः Most runs for India: विराट कोहली ने रचा इतिहास, द्रविड़ को पछाड़ा, अब बस तेंदुलकर से पीछे

यह भी पढ़ेंः गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी का नाम क्या रखा है? जानें

जहां स्कूल में हमला हुआ है, उसमें कक्षा पहली से 11वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है. अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि हमलावर कौन था और उसका मकसद क्या था. इझेवस्क में करीब 6,40,000 लोग रहते हैं. यह मॉस्को से करीब 960 किलोमीटर पूर्व में, मध्य रूस के उराल पर्वतीय क्षेत्र के पश्चिम में स्थित है.

यह भी पढ़ेंः डॉलर की दहाड़ के सामने भारतीय मुद्रा चित, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

उदमुर्तिया के गवर्नर एलेक्जेंडर ब्रेचलोव के मुताबिक, यह घटना स्कूल शुरू होने के ठीक बाद हुई. एक अनजान शख्स गन लेकर स्कूल में घुसा. माना जा रहा है कि वो बाउंड्री वॉल फांदकर स्कूल में पहुंचा और इसी वजह से गार्ड्स की नजरों से बच गया.

यह भी पढ़ेंः Navratri 2022: भारत-पाकिस्तान ही नहीं, इन 4 देशों में भी हैं देवी मां के शक्तिपीठ

इस शख्स ने घुसते ही क्लास में जा रहे बच्चों पर फायरिंग करनी शुरू की. इस दौरान स्कूल में भगदड़ मच गई. जब हथियारबंद सिक्योरिटी गार्ड्स ने इस हमलावर को घेर लिया तो उसने खुद की कनपटी पर भी गोली मार ली. उसकी मौत हो चुकी है.