रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का ऐलान जैसे ही किया सोशल मीडिया पर वहां की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. यूक्रेन में चारों ओर गोले बरस रहे हैं और बिल्डिंग टूट रही हैं. देश में आम जनता को बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को खाने-पीने की बहुत परेशानी हो रही है और ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण के भक्त यूक्रेन के लोगों के लिए पालनहार बनकर प्रकट हुए और उनकी मदद कर रहे हैं. इस्कॉन टेंपल के उपाध्यक्ष राधारमण दास (Radha ramn Das) ने अपने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: Ukraine Russia War: जंग पर जाने से पहले बेटी को गले लगाकर खूब रोया पिता, देखें इमोशनल वीडियो

श्रीकृष्ण भक्त कर रहे लोगों की मदद

राधारमण दास ने बताया कि यूक्रेन से भागकर हंगरी में शरण लेने आए हजारों लोगों की मदद हर दिन हो रहगी है. वहां पर तबाही से भागकर पहुंच रहे लोगों की पूरी मदद हमारी संस्था कर रही है. उन्हें भोजन-पानी उपलब्ध कराने के साथ रहने की भी जगह दी जा रही है. हंगरी में बना भारतीय दूतावास भी इस्कॉन के इस नेक काम में मदद कर रहा है.

इस्कॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब जीवन में आपको नींबू मिले तो उसकी खटास से घबराने के बजाय उसका नींबू पानी बना लें. सनातन धर्म ने कीव में इस इस्कॉन भक्तों को यही सिखाया है. कठिन समय में इसे लागू करें. पूरे यूक्रेन में हमारे इस्कॉन मंदिर जरूरतमंदों की सेवा में तैयार है और हमारे मंदिरों में सभी का स्वागत है.’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्कॉन ने कहा, ‘चेचन्या युद्ध (1995) में भी इस्कॉन भक्तों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए लोगों की सेवा की थी. हमारे एक भक्त की सेवा करते समय गोली लगने से मृत्यु भी हो गई ती. भक्तों ने 850,00 रूसियों, चेचेन, जॉर्जियाई, अर्मेनियाई और युद्ध में पीड़ितों को फ्री में खाना दिया था.’

Former Indian Ambassador to Hungary Ambassador Kumar Tuhin Ji, who is also the DG of @iccr_hq appreciates the ISKCON'S efforts.#IskconUkraineFOODforLIFE pic.twitter.com/hj5M9lAceK

— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) February 27, 2022