यूक्रेन पर रूस के हमले का आज चौथा दिन हैं. कीएव के आसपास कई धमाके सुने गए. कीएव से 30 किलोमीटर दूर वासिलकीव ऑयल टर्मिनल को मिसाइल से निशाना बनाया गया है. कीएव के प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऑयल टर्मिनल में हमले की वजह से आग लग गई है और यहां से ज़हरीला धुआं निकल रहा है, इसलिए सभी लोग अपने घरों की ख़िड़कियां बंद रखें. इस बीच, रूस की सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव में घुस चुकी है.

यूनाइटेड नेशंस के ह्यूमन राइट्स हाई कमिश्नर (OCHR) की ओर से बताया गया था कि अभी तक हमले में यूक्रेन के 240 लोग हताहत हुए हैं. इनमें से कम से कम 64 लोगों की जान गई है.

एक तरफ़ जहां रूस में यूक्रेन पर हमले के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं, वहीं दूसरी ओर रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीएव तक जा पहुंचे हैं.

4 करोड़ की आबादी वाले यूक्रेन को अपने अधीन करने में रूस को जितना वक़्त लगेगा, उसकी मुश्किलें उतनी ही बढ़ती जाएंगी.

यूक्रेन की सरकार का अनुमान है कि रूस के हमले की वजह से एक बड़ा शरणार्थी संकट पैदा हो सकता है. ये हमला अपने पीछे 50 लाख शरणार्थियों को छोड़ सकता है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से बयान आया है कि इस जंग में अभी तक 198 नागरिकों की मौत हो गई है जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.

यूक्रेन ने ये भी दावा किया है कि अब तक जंग में रूस के 1000 से अधिक सैनिक मारे गए हैं. हालांकि रूस ने अपनी ओर से कोई आंकड़े जारी नहीं किए. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि अब तक हमले में 25 नागरिक मारे गए जबकि 102 घायल हुए हैं.