Manoj Modi: हाल ही में मनोज मोदी नाम के शख्स चर्चाओं में हैं. बताया जाता है कि, मनोज मोदी (Manoj Modi) रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का दाहिना हाथ माने जाते हैं. बता दें मनोज मोदी मुकेश अंबानी के पुराने कर्मचारी हैं. हाल ही में मुकेश अंबानी ने इस पुराने कर्मचारी के लिए 1500 करोड़ रुपये का घर खरीदा है. मनोज मोदी वर्षों से रिलायंस के लिए काम कर रहे हैं. वहीं अब उन्हें तोहफे में 22 मंजीला इमारत दिया गया है.

Manoj Modi की बात मुकेश अंबानी के बच्चे भी मानते हैं

मुकेश अंबानी के राइट हैंड के रूप में कहलाने वाले मनोज मोदी शुरु से ही कंपनी से जुड़े हुए हैं. वह मुकेश अंबानी के सबसे करीबी कर्मचारियों में से एक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी के साथ-साथ उनके बच्चे आकाश अंबानी (Akash Ambani), अनंत अंबानी (Anant Ambani) और ईशा अंबानी (Isha Ambani) भी मनोज मोदी की हर बात मानते हैं.

यह भी पढ़ेंः बेहद आलीशान है अनिल अंबानी का घर, कीमत जान कर हर जाएंगे हैरान

मनोज मोदी को मिला 1500 करोड का वृंदावन

उनके इतने साल साथ देने के लिए अब मुकेश अंबानी ने उन्हें बेशकीमती तोहफा दिया है. उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके नेपियन सी रोड में 22 मंजीला इमारत दिया है जिसकी कीमत 1500 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस घर का नाम वृंदावन रखा गया है.

यह भी पढ़ेंः Mukesh Ambani Latest Net Worth: मुकेश अंबानी एशिया में पहले और दुनियां में 9वें अमीर शख्स, जानें नई नेटवर्थ

मनोज मोदी 1980 से रिलांयस से जुड़े हैं

जानकारी के मुताबिक, साल 1980 में मनोज मोदी रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़े हैं. वह अंबानी परिवार के बच्चों के लिए मेंटर के तौर पर काम करते हैं. इसके साथ वह रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के डायरेक्टर के पद पर हैं. हालांकि, वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं और वह किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं.