मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) का भी घर बहुत आलीशान है. अनिल अंबानी के पाली हिल स्थित 17 मंजिला के इस घर का नाम ‘एबोड’ है. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनकी कई कंपनियां बैंक कर्ज के बोझ तले दबी हैं. लेकिन अनिल अंबानी आलीशान घर में रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani Family Tree: धीरूभाई से लेकर ईशा के नवजात आदिया-कृष्णा तक, सबके बारे में जानें

अनिल अंबानी के घर में स्विमिंग पूल, जिम, हेलीपैड, पार्किंग की जगह, बड़ा लाउंज क्षेत्र जैसी सुविधाएं हैं. अनिल अंबानी के कार कलेक्शन को प्रदर्शित करने के लिए एक बड़ा लाउंज एरिया भी मौजूद है. अनिल अंबानी के घर की बालकनी से सूर्योदय और सूर्यास्त देखा जा सकता है. परिवार के सदस्यों को समुद्र का शानदार नजारा भी देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के वो शहर जहां रहते हैं सबसे ज्यादा करोड़पति, आप भी देखें लिस्ट

अनिल अंबानी का घर भारत के सबसे महंगे घरों में से एक है. अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी और दो बेटों जय अनमोल अंबानी, जय अंशुल अंबानी के साथ 16,000 वर्ग फुट के इस आलीशान घर में रहते हैं.

अनिल अंबानी ने अपने इस आलिशान घर का नाम एबोड रखा है. इसका अर्थ है ‘वह स्थान जहां आप रहते हैं’. यह आलीशान गगनचुंबी इमारत 17 मंजिला है और इसके इंटीरियर पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं. इस घर की डिजाइन एक विदेशी डेकोरेटर ने किया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल्डिंग की ऊंचाई करीब 66 मीटर है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के वेतन को लेकर जानेंगे ये बात आप रह जाएंगे दंग

अनिल अंबानी की शादी मशहूर अभिनेत्री टीना मुनी से 1991 में हुई थी. अनिल अंबानी के दो बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी हैं. बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी का जन्म 12 दिसंबर 1991 को हुआ था.

फोर्ब्स की 2018 की लिस्ट के मुताबिक, अनिल अंबानी के पास उस वक्त करीब 2.7 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति थी. लेकिन पिछले कुछ सालों में अनिल अंबानी की कंपनियां लगातार दिवालिया हुई हैं, जिससे उनकी नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है. अब मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की संपत्ति के बीच का फासला बहुत बड़ा हो गया है.