Pratiksha Bungalow Price: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उम्र के इस पड़ाव पर वो फिल्मों में एक्टिव हैं. ऐसा बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी अरबों में है और इसे वो अपन बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Nanda Bachchan) के नाम करेंगे. हाल ही में खबर आई है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अपना जुहू वाला बंगला जिसका नाम प्रतीक्षा है उसे बेटी श्वेता के नाम कर दिया है. चलिए आपको इस बंगले की कीमत बताते हैं जिसकी खबरें सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: Farrey IMDb Rating: कैसी है सलमान खान की भांजी की फिल्म फर्रे? जानें कितनी मिली रेटिंग

अमिताभ बच्चन के ‘प्रतीक्षा’ बंगले की कीमत क्या है? (Pratiksha Bungalow Price)

मुंबई में अमिताभ बच्चन के दो प्रमुख बंगले हैं जिनमें से एक ‘जलसा’ और दूसरा ‘प्रतीक्षा’ है. प्रतीक्षा बंगला जुहू में स्थित है और अब खबर है कि अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने अपना ये बंगला बेटी श्वेता बच्चन नंदा के नाम कर दिया. मुंबई के जुहू स्थित अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा 890.47 वर्ग मीटर और 674 वर्ग मीटर में दो प्लॉट्स के रूप में फैला है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रतीक्षा बंगले की कीमत (Pratiksha Bungalow Price) 50.63 करोड़ रुपये बताई गई है. उस दस्तावेज में बताया गया है कि दोनों प्लॉट्स विट्ठल नगर को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड के हिस्से में आता है. संपत्ति के लिए एक उपहार विलेख 8 नवंबर को निष्पादित किया गया था और बाद में इसे श्वेत नंदा को गिफ्ट कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: Animal Release Date: कब रिलीज होगी ‘एनिमल’? यहां पाएं फिल्म की कास्ट, डायरेक्टर, बजट समेत पूरी जानकारी

कौन हैं श्वेता बच्चन नंदा (Who is Shweta Bachchan Nanda)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन की पहली संतान 1974 में श्वेता बच्चन के रूप में हुई. श्वेता बच्चन की शादी Escort कंपनी के मालिक निखिल नंदा के साथ कर दी गई जो दिल्ली में रहते हैं. श्वेता और निखिल के दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा हैं. श्वेता के छोटे भाई अभिषेक बच्चन हैं और भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन हैं. श्वेता नंदा की पढ़ाई लंदन से हुई और पढ़ाई के बाद उनकी शादी हो गई. श्वेता नंदा की सास यानी निखिल नंदा की मां रितु नंदा थीं जो मशहूर एक्टर राज कपूर की बेटी थीं. श्वेता नंदा अपने पति के साथ बिजनेस में हाथ बंटाती हैं और मुंबई में भी रहती हैं.

यह भी पढ़ें: 10 Sikh Gurus Names: सिखों के 10 गुरुओं के नाम क्या हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट