अंबानी परिवार में एक बार फिर खुशियों का आगमन हुआ है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी एक बार फिर दादा दादी बन गए हैं. दरअसल, अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता अंबानी (Akash Shloka Baby) ने 31 मई 2023 बुधवार को एक नन्ही सी परी को जन्म दिया है. आपको बता दें कि आकाश और श्लोका की ये दूसरी संतान है. उनका 2 साल का बेटा भी है, जिसका नाम पृथ्वी है. श्लोका ने NMACC लॉन्च के दूसरे दिन अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. घर में लक्ष्मी के आगमन से अंबानी परिवार में खुशियों का माहौल है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर ऋतिक की 35 करोड़ बजट की फिल्म ने पीट दिये 200 करोड़, दो महीने में बनी थी फिल्म

2019 में हुई थी आकाश-श्लोका की शादी

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने मार्च 2019 में शादी की थी. आपको बता दें कि अंबानी परिवार में यह शादी बड़े ही धूमधाम (Akash Shloka Baby) से हुई थी. आकाश और श्लोका की शादी में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान, बच्चन परिवार, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, करीना कपूर खान समेत कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. श्लोका मेहता देश के मशहूर हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं. वर्तमान में श्लोका और आकाश के दो बच्चे हैं. जिसमें एक बेटा और एक बेटी शामिल है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर मई महीने में Disaster फिल्मों की लिस्ट लंबी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी दो बार हुए फेल

श्लोका और आकाश की मुलाकात

श्लोका और आकाश बचपन से एक दूसरे को जानते थे. दरअसल, दोनों के ही परिवार गुजरात से आते हैं. इसके साथ साथ अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में ही एकसाथ अपनी स्कूली शिक्षा कम्प्लीट की थी और यहां तक कि दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे. दोनों ने 2019 में शादी रचाने के बाद दिसंबर 2020 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. जिसका नाम पृथ्वी है और अब उनके यहां एक नन्हीं सी परी भी आ गई है. जिसके चलते अंबानी परिवार में खुशियां छा गई हैं.