क्या आपने कभी सोचा है कि एक परिवार के 150 से ज्यादा लोग एक ही घर में कैसे रहते होंगे? हम यहां बात कर रहे हैं एक ऐसे व्यक्ति की, जिसकी 27 पत्नियां हैं और 150 बच्चे हैं. शख्स की पहचान बहुपत्नीवादी (Polygamy) के रूप में होती है. उनकी खुद की 38 वर्षीय बेटी ने बात का खुलासा किया और बताया कि इतने सारे लोगों का एक ही घर में रहना कितना दिलचस्प है.

‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के रहने वाले 65 साल के विंस्टन ब्लैकमोर (Winston Blackmore) ने 27 शादी की हैं और उनके 150 बच्चे भी हैं. उनकी पहली पत्नी से हुई बेटी का नाम मैरी जेन ब्लैकमोर है जिन्होंने अपने पिता के बारे में बताया है. मैरी जेन की मां Winston Blackmore की पहली पत्नी थीं, जिससे उन्होंने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 साल की उम्र में शादी की थी.

यह भी पढ़ें: Volodymyr Zelensky ने पूरी दुनिया को बता दिया, ‘हथियार कितना भी बड़ा हो जज्बे के आगे छोटा ही रहेगा’

ऐसी है यह कहानी

मैरी जेन ने बताया कि 1982 में जब मां प्रेग्नेंट थीं, पिता ने क्रिस्टीना नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली. उनके पिता ने क्रिस्टीना नाम की महिला से दूसरी शादी की थी, फिर मैरी एन उनकी तीसरी पत्नी बनीं.

मैरी ने बताया कि जब वह 8 साल की हुईं, तब तक उनके पिता चौथी और पांचवी शादी कर चुके थे. ऐसे करते-करते परिवार की संख्या बढ़ती रही. अभी तक Winston Blackmore की 27 शादी हो चुकी हैं और 150 बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें: झांसी की रानी की मनु बाई ने ऐसा बदला पूरा लुक, फोटो देखकर फैंस रह गए हैरान

दिलचस्प रहा बचपन

मैरी जेन बताती हैं कि उनके पिता ने महिलाओं पर सख्त नियम लागू किए थे, यानि स्टाइलिश बाल काटना मना था, मेकअप भी मना था. हमें अपनी गर्दन से लेकर कलाई और टखनों तक को ढंकना पड़ता था. सिगरेट, शराब, चाय और कॉफी पर प्रतिबंध था. घर में टीवी, गाने, उपन्यास पर भी बैन था. हालांकि परिवार बड़ा होने के कारण उनका दोस्तों और भाई बहनों के साथ समय अच्छा बीता. गाने बजाने से वह लोग अपना एंटरटेनमेंट किया करते थे. मैरी जेन ने बताया कि परिवार में मजा तो बहुत आता था, लेकिन मुझे बाहर किसी भी व्यक्ति को यह बताते हुए अजीब लगता था कि मेरे पिता की इतनी पत्नियां हैं. ऐसा करना अवैध भी था.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की ‘Lock Upp’ का आगाज क्यों रहा फ्लॉप? बाकी है अभी ट्विस्ट

2017 में, पिता पर बहुविवाह का आरोप लगा. फिर 2018 में उन्हें दोषी ठहराया गया और छह महीने की नजरबंदी दी गई. कनाडा में एक सदी से भी अधिक समय से यह पहली बहुविवाह की सजा था. मैरी ने बताया कि कानून रूप से उनके पिता ने केवल उनकी मां से शादी की थी, बाकी पत्नियों से शादी वहां के रिती-रिवाज से हुई थी.

यह भी पढ़ें: शादी के बाद लड़कियों में क्यों होते हैं ये 4 बड़े बदलाव? वजह आपको सोच में डाल देगी