National Girlfriend Day 2023 Date: इस दुनिया में हर रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास दिन बनाया गया है. जिसमें पैरेंट्स डे, मदर्स डे, फादर्स डे, ब्रदर्स डे, वुमन्स डे, मेन डे और भी ना जाने क्या-क्या हैं. उनमें से एक गर्लफ्रेंड डे भी है जिसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाते हैं. नेशनल गर्लफ्रेंड डे हर साल 1 अगस्त के दिन मनाया जाता है और ये दिन लोग अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बहुत ही प्यार से मनाते हैं. जैसे गर्लफ्रेंड डे मनाया जाता है वैसे ही Boyfriend Day भी मनाते हैं जो हर साल 3 अक्टूबर को मनाया जाता है. अब चलिए आपको बताते हैं कि गर्लफ्रेंड डे मनाने का इतिहास क्या है और इससे जुड़ी कई जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें: International Friendship Day 2023: इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे आज, तो 6 अगस्त को क्या है? यहां दूर करें सारी कंफ्यूजन

कब है राष्ट्रीय महिला मित्र दिवस? (National Girlfriend Day 2023 Date)

National Girlfriend Day के इतिहास को लेकर कोई लिखित तथ्य नहीं है लेकिन इसको लेकर कई बातें प्रसारित हैं. खबरों के मुताबिक, साल 2004 में पहली बार गर्लफ्रेंड डे मनाने का जिक्र हुआ था. एक Luxury Website के अनुसार साल 2004 में एक दूसरे के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए गैल पल्स ने इस दिन को पहली बार मनाया था. इसका कोई प्रमाण भी मौजूद नहीं है लेकिन उन्हीं रिपोर्ट्स के आधार पर गर्लफ्रेंड डे मनाया जाने लगा. कुछ लोगों का कहना है कि लेखिका कैथलीन लैंग और एलिजाबेथ बटरफील्ड की किताब ‘गर्लफ्रेंड्स गेटावे’ (Girlfriend Gateway) के प्रमोशन के दौरान गर्लफ्रेंड डे मनाने की शुरुआत की गई और उनकी ये किताब साब 2002 में पब्लिश हुई थी. गर्लफ्रेंड का मतलब एक ऐसी महिला मित्र जिनसे कोई प्यार करता है और उनके साथ जीवन बिताने के बारे में सोचता है.

यह भी पढ़ें: Bank Of India बिना परमिशन अपने ग्राहकों के अकाउंट से काट रही 20 रुपये!

कैसे मनाएं गर्लफ्रेंड डे? (How to Celebrate National Girlfriend Day 2023)

एक पुरुष के जीवन में मां और बहन के बाद उसकी गर्लफ्रेंड ही उनके दिल के करीब रहती है. गर्लफ्रेंड ऐसी बनाओ जिनको आप अपने परिवार से मिलवाकर शादी के बंधन में बांध सकें. लेकिन आज के समय में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाकर उनसे ब्रेकअप करना आसान और ट्रेंडिंग हो गया है. नेशनल गर्लफ्रेंड मनाने के लिए उस दिन आप उन्हें एक खास डेट के लिए इनवाइट करें. इसके बाद सारी अरेंजमेंट करें और उन्हें एक ऐसी खूबसूरत जगह ले जाएं जो उन्हें खुश कर दें. उसके बाद उनके साथ लंच करें, डांस करें और लॉन्ग ड्राइव पर जाएं. गर्लफ्रेंड को एक अच्छा सा गिफ्ट दें और अपने दिल की भावनाओं को एक्सप्रेस करें. आप अपनी गर्लफ्रेंड को जितना कंफर्ट महसूस कराएंगे वो आपके उतना ही करीब आएंगी.

यह भी पढ़ें: Best Rakshabandhan Gift For Sister: रक्षाबंधन पर बहनों को दें ये 5 खास Gift, आपका रिश्ता हो जाएगा और भी ज्यादा Special!