International Friendship Day 2023: आज तक लोगों को पता था कि अगस्त का पहला रविवार फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है. लेकिन 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है तो लोगों को में कंफ्यूजन आ गया है. वैसे तो दोनों ही दिन दोस्तों को समर्पित होता है और लोग इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन सवाल यही है कि आखिर 30 जुलाई या 6 अगस्त को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. दोस्ती के इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हम आपकी ये कंफ्यूजन दूर कर देंगे कि आखिर फ्रेंडशिप डे किस दिन पड़ रहा है और आपको किस दिन अपने दोस्तों के साथ ये खास दिन मनाना है.

यह भी पढ़ें: Happy International Friendship Day 2023: इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को मैसेज कर के और मजबूत करें अपनी दोस्ती

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे आज, तो 6 अगस्त को क्या है? (International Friendship Day 2023)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले वर्ष 1958 में पैराग्वे में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया गया था. इस यादगार दिन की शुरुआत हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक जॉयस हॉल ने 1930 में की थी. उन्होंने दोस्तों के लिए एक स्पेशल डे के तौर पर सेलिब्रेट करने के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का विचार प्रस्तावित था, जिस दिन लोग अपनी दोस्ती का जश्न मना सकते हैं. फिर बाद में वर्ष 1988 में विनी द पूह को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा फ्रेंडशिप का एंबेसडर बनाया गया था. संयुक्त राष्ट्र के 65वें सत्र में 2011 में आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के लिए तय किया गया.

वहीं फ्रेंडशिप डे को लेकर अलग कहानी है कि एक निर्दोष को फांस देने के बाद उसके दोस्त ने उसी दिन सुसाइड कर लिया था. उस दौर में जनता आक्रोश में आई और उस दिन को फ्रेंडशिप डे घोषित करने की मांग की गई. साल 1985 में संयुक्त राष्ट ने जनता की अपील मानी. 28 जुलाई को वो दिन था लेकिन सरकार ने लोगों की सहूलियत के मुताबिक अगस्त का पहला संडे फ्रेंडशिप डे के तौर पर घोषित किया. अमेरिका, यूरोप और एशिया के सभी देशों में इसी दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल 6 अगस्त को अगस्त का पहला संडे है और इसी दिन भारत में फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा.

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्तों के लिए अधिक खास महत्व होता है. इस दिन एक दोस्त दूसरे दोस्त को अपनी सद्भावना व्यक्त करता है. इसके अलावा सभी दोस्त एकजुट होकर इस दिवस को खुशी के साथ मनाते हैं. कई लोग इस दिन अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड गिफ्ट करते हैं. फ्रेंडशिप डे का दोस्तों के बीच काफी खास स्थान है.

यह भी पढ़ें: Best Rakshabandhan Gift For Sister: रक्षाबंधन पर बहनों को दें ये 5 खास Gift, आपका रिश्ता हो जाएगा और भी ज्यादा Special!