BPSSC Bihar Police SI PET Admit Card 2022: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट पीईटी का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आयोग ने एडमिट कार्ड 27 मई 2022 को सुबह 11 बजे जारी किए है. लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2022: अब ईमेल पर भी मिल सकेंगे बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट, करें ये काम

बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट पीईटी परीक्षा का आयोजन जून 2022 में किया जाएगा. बता दें कि पुलिस एसआई और सार्जेंट मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को किया गया था.

इन पदों पर भर्तियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पिछले साल 26 दिसंबर को किया गया था. मुख्य परीक्षा में पास घोषित किए गए अभ्यर्थी ही पीईटी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों बच्चे, जानें कब आएगा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पुलिस एसआई और सार्जेंट कुल 2213 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2020 से 24 सितंबर 2020 तक चली थी. इन पदों पर आवदेन के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन मांगी गई थी.

बीपीएसएससी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 14,856 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया है. मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर इन 14,856 उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया गया है. ये भर्ती परीक्षा बिहार पुलिस में सार्जेंट के 215 पदों और एसआई के 1998 पदों को भरने के लिए हो रही है.

यह भी पढ़ें: Advocate और Lawyer में क्या अंतर है? नहीं जानते तो आज जान लीजिए

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट करें.

होम पेज पर दिए गए Download Admit Card of PET for the post of Police Sub Inspector/Sergeant के लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

अब चेक करें और डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ें: बैंक, क्रेडिट और डेबिट को हिंदी में क्या कहते हैं? कब तक अंग्रेजी में बोलोगे