Indian Army: सेना की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही जरूरी खबर है. दरअसल, भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव हुए हैं. अब अभ्यर्थी साल में एक बार ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. इतना ही नहीं अब से फिजिकल से पहले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होगा. कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन में क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट बाद में होगा.

यह भी पढ़ें: TMC का ट्विटर किसने हैक किया?

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजस्थान के उप महानिदेशक (भर्ती) ब्रिगेडियर जगदीप चौहान ने बताया कि इस साल से उम्मीदवार साल में एक बार ही भर्ती रैलियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इतना ही नहीं अब फिजिकल से पहले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होगा. हालांकि अब तक पहले फिजिकल कराया जाता था. इसके बाद पास उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता था.

यह भी पढ़ें:  Who was CV Raman: कौन थे सीवी रमन? कब मिला था नोबले प्राइज और क्या है उनका पूरा नाम

रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से 15 मार्च तक किए जाएंगे

जगदीप चौहान ने बताया कि उम्मीदवारों को 16 फरवरी से 15 मार्च तक आवेदन करने का समय दिया गया है. इसके बाद वे साल में एक बार ही भर्ती रैलियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. नई भर्ती प्रणाली के पहले चरण में भर्ती अधिसूचना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, प्रवेश पत्र, ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा, परिणाम और कॉल-अप शामिल हैं.

जबकि दूसरे चरण में एडमिट कार्ड, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, मेडिकल जांच और फिर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 13 Contestants: खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकते हैं ये सेलेब्रिटीज, नाम हुए लीक !

अग्निपथ योजना में भी किए गए बदलाव

पिछले साल केंद्र की एनडीए सरकार ने तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की थी. सरकार ने हाल ही में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. सेना ने अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए योग्यता मानदंड बढ़ा दिया था. अब आईटीआई-पॉलिटेक्निक पास कर चुके लोग अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले कुशल युवाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा. इतना ही नहीं, इससे ट्रेनिंग का समय भी कम हो जाएगा. इस बड़े बदलाव के बाद अब और युवा उम्मीदवारों को योजना से जुड़ने का मौका मिलेगा.