Whatsapp Pay Tips: आज के समय में हर चीज ऑनलाइन हो गई है. फिर चाहे वो खाने-पीने की चीजों का ऑर्डर हो, या फिर कोई सामान का ऑर्डर हो और या फिर किसी प्रकार का पेमेंट या लेनदेन हो, सारी चीजें एक क्लिक पर उपलब्ध हैं. इन सब चीजों के लिए हम पेमेंट भी अक्सर ऑनलाइन ही करते हैं. इसके लिए भारत में यूपीआई का इस्तेमाल बढ़-चढ़कर किया जा रहा है. आपको बता दें कि साल 2016 में केंद्र सरकार ने यूपीआई को लॉन्च किया था, जिसके बाद से ये लगातार नए नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Smartphone Buying Tips: खरीदने जा रहें है नया स्मार्टफोन तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
आपको बता दें कि सन् 2020 में व्हाट्सएप पर UPI आने के बाद बहुत सारे नए यूजर्स भी बढ़ गए. बता दें कि UPI के साथ व्हाट्सएप एक ऐसा एप बन चुका है, जो आपको एक ही ऐप में चैट, कॉल, वीडियो कॉल के साथ -साथ पेमेंट करने के सुविधा प्रदान करता है. इस तरह के लेनदेन में कई बार ऐसा होता है कि लोगों को पेमेंट हिस्ट्री की जरूरत पड़ जाती है और हममें से बहुत सारे लोग पेमेंट हिस्ट्री निकालना नहीं जानते हैं, तो ऐसे लोगों को अब से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. तो चलिए जानते हैं व्हाट्सएप में पेमेंट हिस्ट्री निकालने का तरीका.
यह भी पढ़ें: Google को टक्कर देनें आ गया ये सॉफ्टवेर, इंसानों की तरह देता है जवाब
एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए तरीका
1- सबसे पहले अपना व्हाट्सएप खोल लें.
2- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें.
3- यहां आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें.
4- अब यहां पर आपको पेमेंट हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करते ही आपकी पेमेंट हिस्ट्री आपके सामने आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp साल 2023 में ला सकता है ये 5 धांसू फीचर, देखें लिस्ट
आईफोन यूजर्स के लिए
1- सबसे पहले अपना व्हाट्सएप खोल लें.
2- सेटिंग में जाकर पेमेंट ऑप्शन सर्च करें.
3- पेमेंट हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4- यहां पर आपको पेमेंट हिस्ट्री देखने को मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp के इस धाकड़ फीचर से Contact से सर्च कर सकेंगे ग्रुप, जानें डिटेल्स
गलत पेमेंट पर कर सकत हैं रिपोर्ट
कई बार हमसे गलत पेमेंट हो जाती है. ऐसे में आप इसे यहीं रिपोर्ट भी कर सकते हैं. रिपोर्ट करने के बाद अगर आप इसका स्टेटस देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आप पेमेंट हिस्ट्री में जाकर बड़ी ही आसानी से पेमेंट रिपोर्ट स्टेटस देख सकते हैं.