महंगाई के दौर में 1 या 2 रुपये में किसी भी चीज की खरीद करना काफी मुश्किल हो गया है. वहीं, देशभर की बहुत सारी जगहों पर दुकानदार 1 और 2 रुपये के सिक्के लेने से मना कर देते हैं. इसके चलते लोगों के घर में बहुत सारे 1 और 2 रुपये के सिक्के जमा हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपके पास भी 1 और 2 रुपये के सिक्के जमा हो गए हैं और दुकानदार उसे लेने से मना कर रहे हैं तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कहा उन सिक्कों के बदले में नोट प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SBI समेत कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, देनी होगी अब ज्यादा EMI

देशभर के डाकघर में सिक्के के बदले नोट प्राप्त कर सकते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप आसानी से देशभर के किसी भी डाकघर (Post Office) से सिक्के देकर नोट ले सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के दिशानिर्देश के अनुसार ये सुविधा देशभर के सभी डाकघर उपलब्ध करा रहे हैं. इसकी जानकारी खुद डाकघर ने दी है. डाकघर द्वारा किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि आरबीआई द्वारा जारी सभी प्रकार के सिक्के एवं नोट डाकघर द्वारा लिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: PNB के ग्राहकों की हुई मौज, फ्री में मिल रहा 20 लाख का फायदा, जानें डिटेल

जानिए क्या कहता है आरबीआई का नियम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 26 जून 2019 को एक आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से कहा लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने और लेन-देन के लिए कानूनी रूप में प्रचलन में सभी सिक्कों को स्वीकार करने की अपील की थी. आरबीआई ने कहा था कि वर्तमान में 50 पैसे, 1, 2, 5, 10 और 20 के विभिन्न आकार, थीम और डिजाइन के सिक्के प्रचलन में हैं.

यह भी पढ़ें: Post Office की ये स्कीम्स बनाएंगी मालामाल, जानें कितना मिल रहा मुनाफा

10 के सिक्कों को लेकर भी समस्या

हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि लोगों को 10 रुपये के सिक्कों को बाजारों में स्वीकार करने में समस्या का सामना करना पड़ा था क्योंकि उन्हें नकली माना जाता था. संसद में इस मुद्दे पर भी एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने कहा था कि सभी आकार, डिजाइन और थीम के 10 रुपये के सिक्के वैध हैं.

यह भी पढ़ें: SSY: सुकन्या समृद्धि योजना में हुए हैं बदलाव, निवेश करने से पहले जान लें