बेटियों को आगे बढ़ाने और पढ़ाने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलायी जा रही है. वहीं, सरकार की एक स्कीम ऐसी है जिससे बेटियों का भविष्य उज्जवल करने के लिए प्रभावी योजना है. इससे पिता के लिए बेटियों के भविष्य की चिंताएं कम हो जाती है और बेटियों को एक अच्छा भविष्य मिलता है. हम बात कर रहे हैं सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना की. इस योजना में छोटे निवेश से भी अच्छी राशि मिलती है जिससे बेटी की पढ़ाई और शादी जैसे बड़े खर्च को पूरे किये जा सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना खास बेटियों के लिए ही है. जिसमें निवेश करने पर अच्छा ब्याज मिलता है. मौजूदा समय पर इस योजना पर 7.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः पेंशनर्स को मिली राहत, अब इस काम के लिए नहीं होगी कोई डेडलाइन

सुकन्या समृद्धि योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं. जिससे ये और भी अच्छा हो गया है. अब इसके दायरे को और बढ़ा दिया गया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा बेटियों को लाभ मिल सके.

बता दें कि, पहले दो बेटियों के अकाउंट पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट मिलती थी. लेकिन अब तीसरी बेटी के जन्म और उसके नाम पर किए गए निवेश में भी इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत छूट प्राप्त की जा सकती है. वहीं जुड़वां बेटियां होती है तो उन दोनों के लिए भी अकाउंट खोलने का प्रावधान रखा गया है.

यह भी पढ़ेंः घर चलाने में आ रही है परेशानी? तो फॉलो करें ये टिप्स, मिलेगी बड़ी बचत

अभी तक सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट बेटी की मृत्यु या रहने का पता बदलने पर बंद किया जा सकता था. लेकिन अब इस योजना में अकाउंट होल्डर की जानलेवा बीमारी को भी शामिल किया गया है. जिसके होने पर आप इस अकाउंट को बंद कर सकते हैं. इसके अलावा अभिभावक की मृत्यु होने पर भी समय से पहले अकाउंट बंद किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः Axis Bank में है आपका अकाउंट तो जान लीजिए क्या हुआ है बड़ा बदलाव?

वहीं, बेटी की उम्र 10 साल पूरी होने पर वह अपने अकाउंट को ऑपरेट कर सकती थी. लेकिन अब सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट को बेटी की उम्र 18 साल पूरी होने पर ही ऑपरेट करने का अधिकार मिलेगा. इससे पहले बेटी के अभिभावक इस अकाउंट को ऑपरेट कर सकते हैं.