एक्सिस बैंक (Axis Bank) खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है. इस खबर को एक्सिस बैंक अकाउंट वालों का जानना जरूरी है वरना उन्हें नुकसान हो सकता है. दरअसल बैंक ने कई नियमों में बदलाव किया है. इसका असर सेविंग्स और सैलरी अकाउंट रखने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा. वहीं, बैंक ने फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट में भी कटौती की है.

यह भी पढ़ेंः लगातार सातवें दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, अपने शहर का रेट जानें

एक्सिस बैंक ने नए नियम लागू किए हैं. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट के लिए एवरेज मंथली बैलेंस की लिमिट को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दी है. एक्सिक बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, मेट्रो/अर्बन शहरों में ईजी सेविंग्‍स एंड इक्विलेंटट स्‍कीम्‍स की मिनिमम लिमिट को बैंक ने बढ़ा दिया है. बता दें यह बदलाव उन्हीं स्कीमों पर लागू होगा जिसमें एवरेज बैलेंस 10,000 रुपये जरूरी है.

वहीं, बैंक ने फ्री कैश ट्रांजेक्शन के नियमों में भी बदलाव किया है. बैंक ने फ्री ट्रांजेक्शन 4 या 2 लाख रुपये तक दिये थे. लेकिन अब 4 फ्री ट्रांजेक्शन या 1.5 लाख रुपये कर दिये हैं. हालांकि, नॉन होम और थर्ड पार्टी कैश लिमिट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः UBER देगी अपने ग्राहकों को झटका, जानें अब कितना बढ़ जाएगा रेट

आपको बता दें, बैंक में अकाउंट है तो आपको उसमें अपना मिनिमम बैलेंस बनाकर रखना जरूरी है. अगर आप मिनिमम बैलेंस की लिमिट से कम राशि खाते में रखते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि, एक्सिस बैंक और अन्य कई बैंकों ने 1 जनवरी 2022 से फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट के लेनदेन पर चार्ज बढ़ा दिए हैं. इसके अलावा जून में आरबीआई ने बैंकों को 1 जनवरी 2022 से फ्री मंथली लिमिट से ज्‍यादा कैश और नॉन-कैश एटीएम लेनदेन के लिए चार्जेज शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी थी.

यह भी पढ़ेंः आपका Ration Card रद्द हो सकता है! सरकारी दुकानों पर राशन लेने का नियम बदला