देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सीस बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है. अगर इन बैंकों में आपका खाता है तो जरूरी बातें जान लीजिए. SBI ने अपनी सीमांत लागत आधारित ऋण दर (MCLR) में 10 आधार अंक (BPS) या 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इस कदम से कर्ज लेने वालों के लिए ईएमआई में वृद्धि होगी. इसके साथ ही आने वाले दिनों में दूसरे बैंकों द्वारा भी उधारी दर में संशोधन किए जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः PNB के ग्राहकों की हुई मौज, फ्री में मिल रहा 20 लाख का फायदा, जानें डिटेल

एसबीआई के इस फैसले के बाद जिन लोगों ने एमसीएलआर पर कर्ज लिया है, उनकी ईएमआई बढ़ जाएगी. हालांकि, जिन लोगों ने अन्य मानकों के आधार पर ऋण लिया है, उनकी ईएमआई पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. एसबीआई की ईबीएलआर (वाह्य मानक आधारित उधारी दर) 6.65 प्रतिशत है, जबकि रेपो से जुड़ी उधारी दर (आरएलएलआर) 6.25 प्रतिशत है. ये दर एक अप्रैल से प्रभावी है.

आवास और ऑटो ऋण सहित किसी भी प्रकार का ऋण देते समय बैंक ईबीएलआर और आरएलएलआर पर ऋण जोखिम प्रीमियम (सीआरपी) को जोड़ते हैं. एसबीआई की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार संशोधित एमसीएलआर दर 15 अप्रैल से प्रभावी है. इस संशोधन के साथ एक वर्षीय एमसीएलआर सात प्रतिशत से बढ़कर 7.10 प्रतिशत हो गया है.

यह भी पढ़ेंः Post Office की ये स्कीम्स बनाएंगी मालामाल, जानें कितना मिल रहा मुनाफा

ओवरनाइट, एक महीने और तीन महीने की एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 6.75 फीसदी हो गई, जबकि छह महीने की एमसीएलआर बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई. ज्यादातर कर्ज एक साल की एमसीएलआर दर से जुड़े होते हैं. इसी तरह दो साल की एमसीएलआर 0.1 प्रतिशत बढ़कर 7.30 प्रतिशत और तीन साल की एमसीएलआर 0.1 प्रतिशत बढ़कर 7.40 प्रतिशत हो गई.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: घर बैठे लाखों कैसे कमाएं? कम बजट में शुरू कर दें ये बिजनेस

एक्सिस बैंक ने MCLR रेट्स में 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इस इजाफे के बाद में एक महीने तक की अवधि के लिए MCLR की दर बढ़कर 7.20 फीसदी हो गई है. वहीं, 3 महीने वाली अवधि के लिए यह दर 7.30 फीसदी, 6 महीने के लिए 7.35 फीसदी और एक साल के लिए 7.40 फीसदी हो गई है. बता दें बैंक की नई दरें 18 अप्रैल से लागू हो गई हैं.

यह भी पढ़ेंः SSY: सुकन्या समृद्धि योजना में हुए हैं बदलाव, निवेश करने से पहले जान लें

इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक ने भी MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. बैंक की एक महीने वाली अवधि के लिए ब्याज दर 6.90 फीसदी हो गई है. इसके अलावा 3 महीने वाली अवधि के लिए 6.95 फीसदी, 6 महीने वाली अवधि के लिए 7.25 फीसदी और 1 साल के लिए 7.40 फीसदी हो गई है. बैंक की नई दरें 16 अप्रैल से लागू हो गई हैं.