अगर आप भी सुरक्षित निवेश (Investment) की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. अपने इस लेख में हम आपको ऐसी योजनाओं के बारे में बताएंगे जिससे आप कुछ ही सालों में अपने निवेश को डबल कर सकते हैं. बता दें कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजनाओं में आपका पैसा सुरक्षित रहता है यानी यहां पैसा कभी नहीं डूबता. पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी बचत योजनाएं हैं जिसमें अगर आप पैसा लगाते हैं तो जल्दी ही आपका पैसा डबल हो जाता है. चलिए आपको बताते हैं किस स्कीम से हमें कितना मुनाफा मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः Post Office ने शुरू की नई सेवा, अब घर बैठे PPF समेत अन्य योजनाओं में करें निवेश

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर इस समय 6.8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक 5 वर्षीय बचत योजना है जिसमें निवेश कर आप इनकम टैक्स से भी बच सकते हैं. इस ब्याज दर से अगर पैसे का निवेश किया जाए तो ये करीब 10.59 साल में डबल होगा.

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि खाता

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर इस समय सबसे ज्यादा 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. लड़कियों के लिए चलाई जा रही इस योजना में पैसा डबल होने में लगभग 9.47 साल का समय लगेगा.

यह भी पढ़ेंः सुकन्या खाता खोलकर अपनी बिटिया को बना सकते हैं लखपति, जानें कैसे करें आवेदन

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर इस समय 7.4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. इस योजना में पैसा डबल होने में लगभग 9.73 साल का समय लगेगा.

पीपीएफ से मिलेगा दोगुना मुनाफा

पोस्ट ऑफिस की 15 साल की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर इस समय 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. यानी इसमें आपका पैसा डबल होने में लगभग 10.14 साल का समय लगेगा.

यह भी पढ़ेंः आप भी करें पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश, मिलेगा 14 लाख का रिटर्न

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम में 6.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. इस ब्याज दर के हिसाब से आपका पैसा डबल होने में लगभग 10.91 साल का समय लगेगा.

पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट

अगर आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में अपना पैसा रखते हैं तो आपको बता दें कि आपका पैसा डबल होने में काफी लंबा समय लग सकता है. बता दें कि इसमें 4 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है. यानी कि लगभग 18 साल में आपका पैसा डबल होगा.

यह भी पढ़ेंः बेटी के लिए सुकन्या योजना में कर रहे हैं इनवेस्ट, तो जान लीजिए घर बैठे ही कैसे हो जाएगा भुगतान

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट में इस समय 5.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. ऐसे में इस ब्याज दर के हिसाब से लगभग 12.41 साल में आपका पैसा डबल होगा.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस की 1 से लेकर 3 साल तक की टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. अगर आप इसमें अपने पैसों का निवेश करते हैं तो बता दें कि आपका पैसा डबल होने में लगभग 13 साल का समय लग सकता है. इसी तरह 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर आपको 6.7 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इस ब्याज दर से आपका पैसा डबल होने में लगभग 10.75 साल का समय लगेगा.

यह भी पढ़ेंः Post Office के बचत खातों में इतना रखना होता है मिनिमम बैलेंस, नहीं रखा तो देना पड़ेगा जुर्माना