Post Office Scheme Interest Rate: नए साल 2023 की शुरूआत हो गई है. इस खास अवसर से पहले केंद्र सरकार की तरफ से देश की जनता को एक लोगों तोहफा दिया गया है. सरकार के इस तोहफे से लोगों की बचत पर अधिक सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. जो लोग पोस्ट ऑफिस (Post Office) में निवेश (Investment) करते हैं. उनको सरकार की तरफ से नए साल का गिफ्ट दे दिया गया है. केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस एफडी, एनएससी और वरिष्ठ नागरिक बचत स्कीम समेत लघु बचत जमा योजनाओं पर ब्याज दरों (Interest Rates) में 1.1 प्रतिशत की वृद्धि की है. इन योजनाओं की ब्याज दरें 1 जनवरी 2023 से लागू हो गई है.

यह भी पढ़ें: Jandhan Account Benefits: जन धन खाता खुलवाते ही मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें कैसे

किसमें कितना बढ़ा ब्याज दर

NSC पर अब मिलेगा 7 प्रतिशत ब्याज पहले 6.8 प्रतिशत था.

SSCS पर अब 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा पहले 7.6 प्रतिशत था.

TD पर 1 से 5 साल के योजना पर 1.1 प्रतिशत ब्याज बढ़ गया है.

MIS पर अब 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा पहले 6.7 प्रतिशत था.

यह भी पढ़ें: New Year में मोटी कमाई के लिए इन 5 योजनाओं में करें Investment

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आम जनता के भविष्य के लिए सुरक्षित अकाउंट पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जिसमें लोग ज्यादा निवेश करते हैं. उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. लोगों को इस बार उम्मीद थी कि PPF पर भी सरकार ब्याज दर की बढ़ोतरी करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में भी किसी तरह की ब्याज दर में बढ़ोतरी नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: Gratuity के बारे में नहीं जानते होंगे ये बात, प्राइवेट नौकरी है तो अभी जान लीजिए

इससे पहले भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम में ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए कुछ स्मॉल सेविंग योजनाओं की ब्याज दरों में वृद्धि की थी. यह वृद्धि 0.30 बेसिस प्वाइंट की गई थी. सरकार प्रत्येक तिमाही छोटी बचत स्कीम्स की समीक्षा करती है. अंतिम रूप से वित्त मंत्रालय ये निर्णय लेता है.