Senior Citizen Saving Scheme New Interest Rates: नया साल (2023) आने से पहले ही भारत सरकार (Government of India) ने छोटे निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने Small Saving Scheme पर बड़ा फैसला लेते हुए इसके Interest Rate को बढ़ा दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो 1 जनवरी, 2023 से स्मॉल सेविंग के कई अकाउंट पर निवेशक को ज्यादा ब्याज मिलेगा. आपकी जानकारी के बता दें कि सरकार पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग योजना (SCSS New Interest Rate) का हर तिमाही में समीक्षा करती है. इसके तहत अब सरकार ने फिर से कुछ अकाउंट पर Interest Rate बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले से बुजुर्गों को भी बहुत फायदा (Senior Citizen Saving Scheme New Interest Rates) होने वाला है.

यह भी पढ़ेंः Small Saving पर सरकार का बड़ा फैसला, Post Office के इन अकाउंट पर बढ़ाया Interest Rate

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से एनएससी (NSC), डाकघर टर्म डिपॉजिट (TD), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. हालांकि, आम लोगों में भविष्य के लिए सुरक्षित अकाउंट पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जिसमें लोग ज्यादा इनवेस्टमेंट करते हैं उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. लोगों को इस बार उम्मीद थी कि PPF पर भी सरकार ब्याज दर की बढ़ोतरी करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में भी किसी तरह की ब्याज दर में बढ़ोतरी नहीं की गई है. 

यह भी पढ़ेंः New Year में मोटी कमाई के लिए इन 5 योजनाओं में करें Investment

जानिए किसमें कितनी बढ़ी ब्याज दर

1. NSC पर अब मिलेगा 7 प्रतिशत ब्याज, पहले 6.8 प्रतिशत था.

2. SSCS पर अब 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, पहले 7.6 प्रतिशत था.

3. TD पर 1 से 5 साल के योजना पर 1.1 प्रतिशत ब्याज बढ़ गया है.

4. MIS पर अब 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, पहले 6.7 प्रतिशत था.

आपको मालूम हो कि इससे पहले भी सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 को TD, SCSS, MIS और KVP, इन 4 अकाउंट पर ब्याज दर बढ़ाई थी. अब एक बार फिर TD, SCSS और MIS समेत MSC पर ब्याज बढ़ाया है.