New Year Investment Plan: नए साल 2023 की शुरुआत के साथ फाइनेंशियल ईयर 2022-23 भी समाप्त होनेवाला है. ऐसे में आपको अपने निवेश (Investment) का प्लान तैयार कर लेना चाहिए. यदि आपने फाइनेंशियल ईयर में निवेश करने से चूक गए हैं तो आपको इसके लिए सोचना जरूरी है. वहीं, नए फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए प्लानिंग भी शुरू कर देनी चाहिए.इससे आपके आगे के सालों के लिए आर्थिक सुरक्षा बनी रहेगी.आप अगर सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं. इसके साथ ही आपको गारंटी रिटर्न चाहिए तो इसके लिए आपको डाकघर यानी Post Office की योजनाओं को जानलेना चाहिए. जिसमें निवेश के अच्छे साधन है जो सरकार द्वारा सुरक्षित भी है और बैंक से अधिक ब्याज भी मिलता है.
यह भी पढ़ेंः Fixed Deposit में मैच्योरिटी से पहले निकालना चाहते हैं पैसा, तो जान लें बैंक की फाइन प्रक्रिया
1. Recurring Deposit Account
Post Office का आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account) जिसे आप RD के नाम से भी जानते हैं यह इनवेस्टमेंट का अच्छा साधन है. इस अकाउंट पर पर वर्तमान में 5.8 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है. आपको बता दें ये स्कीम 5 सालों के लिए होती है जिसमें आप हर महीने कम से कम 100 रुपये का निवेश कर सकते हैं. पांच साल में जब अकाउंट की मैच्यूरिटी होती है तो आपको ब्याज समेत एक मूश्त पैसे मिलते हैं.
यह भी पढ़ेंः मात्र 12500 रुपये से तैयार होगा 40 लाख का मोटा फंड! जान लें निवेश का ये शानदार तरीका
2. Monthly Income Account
मासिक आय खाता यानी MIS Account जिसमें आपको काफी फायदा मिलता है. इस अकाउंट में इनवेस्ट की गई राशि पर आपको ब्याज का पैसा हर महीने दिया जाता है. MIS योजना में वर्तमान में 6.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है. जबकि आपको ब्याज हर महीने आपके के सेविंग अकाउंट में दिया जाता है. इसमें कम से कम आप 1000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं. हालांकि, इसमें 4.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. अगर आप joint account करवाएं तो आप 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
3. Senior Citizens Savings Scheme Account
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता यानी SCSS Account केवल सीनियर सिटीजन लोगों के लिए होता है. इसका मतलब है 60 साल की आयु वाले इस अकाउंट को खोल सकते हैं. इस अकाउंट में सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक ब्याज दिया जाता है. वर्तमान में इसमें 7.6 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जा रहा है जो किसी भी अकाउंट में सबसे अधिक है. इस अकाउंट को केवल पति-पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट किया जा सकता है. इसमें एक मुश्त निवेश कर सकते हैं. जिसमें कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये तक निवेश किये जा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः 60 साल के बाद हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन के लिए निवेश करें केवल 210 रुपये
4. Public Provident Fund Account
अगर आपके पास PF अकाउंट नहीं है तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF निवेश एक अच्छा विकल्प है. इस योजना में लंबे समय के लिए निवेश किया जाता है.इस अकाउंट पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है और उसे Yearly Compounded किया जाता है. इसमें कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक सालाना निवेश कर सकते हैं. इस अकाउंट में आप मासिक सालाना किसी तरह से पैसे जमा कर सकते हैं. इस अकाउंट पर इनकम टैक्स छूट भी दी जाती है. पीपीएफ अकाउंट की मैच्यूरिटी 15 साल में होती है हालांकि, इसे 15 साल के बाद भी आगे बढ़ाया जा सकता है. इस अकाउंट पर लोन लेने की भी व्यवस्था होती है.
यह भी पढ़ेंः PPF अकाउंट पर नया अपडेट, कौन नहीं खोल सकेगा ये खाता
5. Sukanya Samriddhi Account
सुकन्या समृद्धि योजना (SSA) योजना सबसे बेहतर योजना है. ये बेटियों के लिए सबसे अच्छी योजना है. जो लोग बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए चिंतित होते हैं उनके लिए ये सबसे अच्छी योजना है. ये सरकार द्वारा चलाई गई योजना है जिसके तहत बेटी के नाम पर अकाउंट खोला जाता है. इसमें कम से कम 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक सालाना निवेश किया जा सकता है. 10 साल से कम उम्र के बच्चियों के लिए ये अकाउंट खोला जा सकता है. हालांकि, इसमें केवल दो बेटियों का अकाउंट खोला जा सकता है. मौजूदा समय में इस अकाउंट पर सबसे अधिक 7.6 प्रतिशत का सालाना ब्याज दर तय किया गया है. इस अकाउंट की मैच्यूरिटी 21 साल की होती है या 18 साल के बाद बेटी की शादी होती है.इस अकाउंट पर 80C के तहत टैक्स छूट भी दी जाती है.