Jandhan Account Benefits: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गरीब और पिछड़े तबके के लोगों की आर्थिक सहायता (Financial Help) के लिए जनधन योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत कई योजनाएं (Government Schemes) चल रही हैं लेकिन जनधन योजना (Jan Dhan Yojna) का फायदा लोगों को मिल रहा है. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) एक ऐसी योजना है जिसके तहत सरकार ने सभी लोगों को जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया शुरू की.
यह भी पढ़ें: New Year में मोटी कमाई के लिए इन 5 योजनाओं में करें Investment
जिसमें अकाउंट होल्डर को दुर्घटना बीमा, ओवरड्राफ्ट फैसेलिटी चेक बुक जैसी सुविधाएं प्रदान होती हैं. इतना ही नहीं अगर अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो भी 10 हजार रुपये तक निकाला जा सकता है, चलिए बताते हैं कैसे?
यह भी पढ़ें: Small Saving पर सरकार का बड़ा फैसला, Post Office के इन अकाउंट पर बढ़ाया Interest Rate
जन धन खाता खुलवाते ही मिलेंगे 10 हजार रुपये
जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट में पैसे नहीं होने पर आपको 10 हजार रुपये तक निकाला जा सकता है. इस खाते में 10 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है. पहले ओवरड्राफ्ट की लिमिट 5 हजार रुपये थी लेकिन सरकार ने इसे बढ़ा दिया है और अब ओवरड्राफ्ट से 10 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं.
इस खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ उठाने की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष है. जब आपका जन धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होता है तो ही आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: साल 2023 में कुल 22 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, देखें Dry Days की पूरी लिस्ट
कैसे खोल सकते हैं जन धन अकाउंट?
1. प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट खोलने के लिए आपको सरकारी बैंक में जाना होगा. प्राइवेट में भी इसे खोल जा सकता है लेकिन इसके लिए थोड़ा समय ज्यादा लगता है.
2. अगर आपकी 10 साल की उम्र से ज्यादा आयु है और आपको भारतीयता नागरिकता प्राप्त है तो आप ये अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो बैंक ले जाना होगा.
यह भी पढ़ें: सरकार का बुजुर्गों को New Year Gift, 1 जनवरी से खाते में आएंगे ज्यादा पैसे
3. आप देश के किसी भी बैंक में जनधन खाता खुलवा सकते हैं. जिसका इस्तेमाल आप बैंकिंग, बचत, लोन, बीमा, पेंशन के लिए उपयोग में ला सकते हैं.
4. प्रधानमंत्री जन धन योजना में आर सेविंद अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोल सकते हैं.