PAN Card Apply for Minor: पैन कार्ड की जरूरत हर फाइनेंशियल कामों के लिए होती है. बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, लोन लेना हो, कहीं निवेश (Investment) करना हो या फिर कई सरकारी काम होते हैं तो पैन कार्ड की जरूरत होती ही है. इसे बनवाना हर किसी के लिए अनिवार्य है लेकिन कभी-कभी माइनर एज (Minor Age) वालों के लिए पैन कार्ड बनवाना मुश्किल How to Apply for PAN Card हो जाता है. अगर आपको भी ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा तो यहां आपको स्टेप बाय स्टेप माइनर के लिए पैन कार्ड अप्लाई करने के उपाय बताएंगे.

यह भी पढ़ेंः एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक? जानें बेहद सरल तरीका

नाबालिक कैसे कर सकते हैं पैन कार्ड के लिए अप्लाई?

पर्मानेंट अकाउंट नंबर यानी पैम कार्ड आधार की तरह पहचान और एड्रेस प्रूफ की तरह काम आता है. पैन कार्ड में आपके सभी वित्तिय स्थिति के बारे में जानकारी मिल जाती है. ये 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है जो पहचान के तौर पर काम आता है. पैन कार्ड का काम पहचान पत्र के अलावा टैक्स भरने, ITR और TDS क्लेम करने के काम में आता है. सभी टैक्सपेयर, बिजनेस, संगठन और लोकर गर्वनमेंट के लिए जरूरी होता है. अगर किसी के पास पैन कार्ड नहीं है तो काम रुक ही जाता है. ऐसी स्थिति में पैन कार्ड बनवाना जरूरी हो जाता है.

यह भी पढ़ेंः सरकार का बुजुर्गों को New Year Gift, 1 जनवरी से खाते में आएंगे ज्यादा पैसे

मगर मान लें कि कोई नाबालिग 15 हजार से ज्यादा हर महीने कमाता है तो वो आईटीआर क्लेम कर सकता है. इसके लिए उसके पास पैन कार्ड जरूरी होता है लेकिन अगर उसके पास नहीं है तो वो क्लेम नहीं कर सकता. इसलिए नाबालिग को पैन कार्ड जरूरी होता है तो उन्हें ये कैसे अप्लाई करना है वही आपको बताते हैं.

1. नाबालिग को पैन कार्डी की जरूरत निवेश करने, निवेश में नॉमिनी जोड़ने, बैंक खाता खुलवाने और नाबालिग की इनकम जैसे कामों के लिए पड़ती है.

यह भी पढ़ेंः Post Office Saving Account: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम पर लागू हुई ब्याज दर, जानें किस पर कितनी हुई वृद्धि

2. ऐसे में नाबालिग के नाम पर उसके माता-पिता या फिर घर का कोई दूसरा मेंबर भी पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है.

3. इसमें नाबालिग के सिग्नेचर की जरूरत नहीं होती है इसलिए इसे पहचान प्रमाण के रूप में उपयोग में नहीं ला सकता है.

4. जब नाबालिग 18 साल का होता है तो उसे PAN Card को अपडेट करवाना होता है. पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: इन बेस्ट योजनाओं में कर डाले पैसों का निवेश, बच्चों का सुधर जाएगा भविष्य!

5. इसके बाद फॉर्म 49A भरना होगा. इसके बाद नाबालिग सर्टिफिकेट और पैरेंट से फोटोग्राफ सहित दूसरे दस्तावेज सबमिट करने होंगे.

6. पैरेंट्स सिग्नेचर भी इसमें लगाए जाते हैं. इसके बाद आपको 107 रुपये पे करने होते हैं और आपको पावती नंबर दिए जाते हैं जिससे आप अपने पैन कार्ड को ट्रैक करके घर पर मंगवा सकते हैं.