Investment Plan for Children in Hindi: आज के समय में हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए शानदार निवेश योजना की तलाश में रहता है. आपको मालूम हो कि निवेश के कई विकल्प खुल चुके हैं, लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग सरकारी योजनाओं में अपने पैसों का निवेश करना पसंद करते हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि इसमें पैसा सुरक्षित रहता है. अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए एक शानदार निवेश योजना (Investment Plan for Children) की तलाश में हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको कुछ योजनाओं के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office Saving Account: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम पर लागू हुई ब्याज दर, जानें किस पर कितनी हुई वृद्धि

सुकन्या समृद्धि योजना बहुत फायदेमंद

अगर आप एक लड़की के पिता है तो ये योजना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना में अभी 7.6 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. इस योजना में 21 साल बाद पैसा निकाला जा सकता है. एक और जरूरी बात बता दें कि इसमें 15 साल तक ही पैसों का निवेश करना होता है. आप इसमें साल के 24 हजार या फिर हर महीने 2 हजार रुपये निवेश कर 10 लाख 18 हजार रुपये से ज्यादा पैसा जोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः सरकार का बुजुर्गों को New Year Gift, 1 जनवरी से खाते में आएंगे ज्यादा पैसे

अपना सकते हैं पोस्ट ऑफिस एफडी योजना

फिक्स्ड डिपाॅजिट यानी एफडी एक ऐसी योजना है जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न दिया जाता है. आप अपने बच्चों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट ओपन करा सकते हैं. वर्तमान समय में इसमें 6.7 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. इसमें मैच्योरिटी 10 वर्ष की है. अगर आप 5 साल के लिए एफडी कराते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 9,71,711 रुपये प्राप्त होंगे. इसके अलावा 15 साल के लिए निवेश करने पर कुल 13,54,631 रुपये दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक? जानें बेहद सरल तरीका

पब्लिक प्रोविडेंट फंड बहुत कारगर

निवेश की ये योजना बहुत शानदार है. इसमें आप टैक्स फ्री पैसा जमा करके मोटा फंड जोड़ सकते हैं. इस योजना के तहत निवेशकों को 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है. इस योजना के तहत साल में 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. बता दें कि अगर आप इस योजना में हर साल 60 हजार रुपये जमा करते हैं तो 15 साल में 16 लाख से ज्यादा की राशि जोड़ लेंगे.

यह भी पढ़ेंः Jandhan Account Benefits: जन धन खाता खुलवाते ही मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें कैसे

एसआईपी के जरिए कर सकते हैं निवेश

म्यूचुअल फंड के तहत आप एक शानदार फंड चुनकर अपने पैसों का निवेश कर सकते हैं. ये आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा मुहैया करा सकता है. बता दें कि इसमें कंपाउंड रेट का भी लाभ मिलता है. म्यूचुअल फंड में औसतन 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है. हालांकि आप इसमें 15 और 17 प्रतिशत का भी रिटर्न लाभ प्राप्त कर सकते हैं.