Puducherry Schools Closed: पुडुचेरी में H3N2 वायरस के फैलने के कारण स्कूलों को 16 से 26 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमसिवम ने बुधवार, 15 मार्च को पुडुचेरी (Puducherry Schools Closed) में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. चूंकि H3N2 फ्लू एक संक्रमित व्यक्ति से तेजी से फैलता है, इसलिए केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है.

एएनआई ने ट्वीट किया, “H3N2 वायरस के फैलने के मद्देनजर पुडुचेरी में सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद रहेंगे: पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम”

यह भी पढ़ें: World Consumer Rights Day Themes and History 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस, जानें इतिहास और इस साल की थीम

H3N2 वायरस का प्रकोप

भारत में H3N2 वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 2 जनवरी से 5 मार्च के बीच H3N2 वायरस के 451 मामले सामने आए हैं. H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस से पहली मौत कर्नाटक के हासन जिले में हुई, जहां H3N2 वायरस के कारण एक 82 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. अब तक इस वायरस से करीब 7 लोगों की मौत हो चुकी है. पुडुचेरी में 11 मार्च तक वायरल H3N2 सब-टाइप से संबंधित इन्फ्लूएंजा के लगभग 79 मामले दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ें: Delhi to Khatu Shyam Distance: दिल्ली से खाटू श्याम जी के मंदिर कैसे जाएं? यहां पाएं पूरी जानकारी

H3N2 के लक्षण

H3N2 के फ्लू के लक्षणों में शरीर में दर्द, दर्द, बुखार, ठंड लगना, थकान, दस्त, उल्टी, खांसी, गले में खराश, नाक बहना और सिरदर्द शामिल हैं. यह आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसने, छींकने या बात करने पर निकलने वाली बूंदों से फैलता है और बेहद संक्रामक होता है. गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और अंतर्निहित चिकित्सा समस्याओं वाले व्यक्तियों को संक्रमित होने का अधिक खतरा होता है.

यह भी पढ़ें: Disney+ Hotstar Streaming: Disney Hotstar यूजर्स को अब क्या-क्या देखने को नहीं मिलेगा

क्या सावधानियां बरतनी हैं?

पल्स ऑक्सीमीटर की मदद से लगातार ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहें.

यदि ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 95 प्रतिशत से कम है, तो डॉक्टर के पास जाना अनिवार्य है.

यदि ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 90 प्रतिशत से कम है, तो गहन देखभाल की आवश्यकता हो सकती है.