Most Expensive Grapes: अंगूर (Green Grapes) बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला फल है जिसमें ढेरों फायदे छिपे होते हैं. अगर आमतौर पर हम मार्केट में इसे खरीदने जाते हैं तो ये 50 से 100 रुपये प्रति किलो मिल जाता है. वहीं काले वाले अंगूरों (Black Grapes) की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा होती है फिर भी वो 150 रुपये के अंदर ही मिल जाता है. लेकिन अगर हम आपको दुनिया के सबसे महंगे अंगूरों (Expensive Grapes) के बारे में बताएं तो?

यह भी पढ़ें: UPI के जरिए गलत अकाउंट में चले गए पैसे आ जाएंगे वापस, बस करना होगा ये छोटा सा काम

इन अंगूरों की कीमत इतनी है जितने में आप सोना (Gold) भी खरीद सकते हैं. ये बात सुनकर आप हैरान तो जरूर हुए होंगे लेकिन इसकी डिटेल्स आपको सोच में डाल सकती है.

दुनिया का सबसे महंगा अंगूर (Most Expensive Grapes)

बिजनेस इनसाइडर की एक खबर के अनुसार, दुनिया के सबसे महंगे अंगूर की बात करते हैं तो रूबी रोमन का नाम ही आता है. रूबी रोमन अंगूर दुनिया का सबसे महंगा अंगूर है जो आम अंगूरों से ज्यादा रसीला होता है. ये अंगूर काफी दुर्लभ होता है इसके एक गुच्छे में 24 से 26 अंगूर लगे होते हैं.

यह भी पढ़ें: UPI और Net Banking करते समय गलत अकाउंट में चले गए हैं पैसे तो घबराएं नहीं, ऐसे मिलेंगे वापस

रिपोर्ट्स के मुतताबिक, साल 2022 में इस अंगूर की नीलामी हुई थी और इसके एक गुच्छे को 8.8 लाख रुपये में बेचा था. बताया जाता है कि इसके एक दाने की कीमत 30 से 35 हजार रुपये है.

रूबी रोमन अंगूर हैं सबसे महंगे अंगूर.

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की 5 सबसे अच्छी स्कीम कौन सी हैं? यहां जानें

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, साल 1998 में जापान के इशिकावा में प्रीफेक्चुलर एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर में कुछ किसानों को लाल रंग के अंगूरों को उगाने के लिए कहा गया था. करीब 400 अंगूरों के साथ प्रयोग किया गया और 2 सालों में इन लताओं में फल आने लगे. 400 बेलों में से केवल 4 में लाल रंग के अंगूर आए जो एक खास किस्म का था. अब रिसर्च टीम इसी चुनिंदा अंगूर की खेती करती है. इसमें अंगूर के रंग, स्वाद और आकार का खास ख्याल रखते हैं.

यह भी पढ़ें: UPI पेमेंट पर लगेगी लिमिट!रोजाना लेन-देन की सीमा होगी निर्धारित

कब से शुरू हुई इन अंगूरों की नीलामी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2008 में सबसे पहले इन अंगूरों की नीलामी शुरू हुई थी. 700 ग्राम के अंगूर के गुच्छे को 910 डॉलर यानी करीब 64,800 रुपये में बेचा गया था. उसी समय गुच्छे में अंगूर के एक दाने की कीमत 1800 रुपये लगी थी. ऐसा भी बताया जाता है कि चीन और जापान में इन अंगूरों को खूब खरीदा जाता है, साथ ही इन अंगूरों को दूसरे देशों में भी भेजा जाता है. बहुत से विदेशी लोग इन अंगूरों को गिफ्ट के तौर पर भी देते हैं.