UPI Payment Limit: यूनिपाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करनेवालों के लिए जरूरी खरब है. ऑनलाइन पेमेंट के लिए मौजूदा समय में UPI Payment काफी चलन में आ गया है. अब इससे रोजाना ट्राजेक्शन शुरू हो गए हैं. अब लोग कैश कम और UPI Payment का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं. हालांकि, इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि, UPI पेमेंट सर्विस की सेवाएं देने वाले ऐप के लिए ट्रांजैक्शन की लिमिट तय करने की तैयारी हो रही है.

यह भी पढ़ेंः Credit Card से UPI पेमेंट करना चाहते हैं तो फॉलो करें ये 5 स्टेप्स, जानें कितना पेमेंट होगा फ्री

रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) देश के थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAP) के वॉल्यूम कैप को 30 फीसदी तक सीमित करने की तैयारी कर रहा है.इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से बातचीत कर रही है.

यह भी पढ़ेंः UPI Payment अब बिना इंटरनेट के करें यूज, इससे भुगतान करना होगा बेहद आसान

NPCI के फैसले से Phone-Pay और Google-Pay जैसी कंपनियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. हालांकि, अभी कोई लिमिट तय नहीं की गई है. इसके कारण दोनों कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी करीब 80 प्रतिशत है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, NPCI सभी संभावनाओं का मूल्यांकन कर रहा है और डेडलाइन अभी तय नहीं की गई है. लेकिन इस बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर्स ने अनुरोध किया है.क्योंकि फैसला लागू करने की तारीख 31 दिसंबर तक मानी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Google Pay पर क्रेडिट कार्ड के जरिए आसानी से कर सकेंगे रिचार्ज, जानें कैसे

गौरतलब है कि, बैंक में UPI पेमेंट लिमिट तय की गई है. यूपीआई लेनेदेन करने की एक डेली लिमिट सेट किया गया है.देश के सबसे बड़े बैंक SBI की यूपीआई ट्रैंजैक्शन लिमिट 1 लाख रुपये हैं. जबकि ICICI बैंक की यूपीआई लिमिट 10 हजार रुपये हैं.

यह भी पढ़ेंः अब आधार कार्ड से एक्टिव हो सकता है PhonePe UPI, जानें क्या है आसान तरीका

गूगल पे के द्वारा 25 हजार तक लिमिट है वहीं, फोन पे से 1 लाख रुपये तक पेमेंट किया जा सकता है. देश में UPI से होने वाला लेन-देन अक्टूबर में 7.7 प्रतिशत बढ़कर 730 करोड़ हो गया. अक्टूबर में कुल 12.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का यूपीआई ट्रांजैक्शन हुआ.