Mother Dairy Hikes Prices By Rs 2 Per Litre; मदर डेयरी ने आज 16 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है, जबकि गाय का दूध अब 53 रुपये प्रति लीटर से 55 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. इससे पहले अमूल ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 

यह भी पढ़ें: क्या है ग्लोबल हंगर इंडेक्स? जानें कैसे मापा जाता है और कौन जारी करता है

मदर डेयरी ने इस साल दूध की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी की है. मार्च में मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी. कंपनी ने इसके बाद अगस्त में दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी ‘शिवलिंग’ की नहीं होगी कार्बन डेटिंग जांच, कोर्ट ने खारिज की मांग

मदर डेयरी का यह कदम गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के उस कदम के बाद आया है, जिसमें उसने गुजरात को छोड़कर पूरे देश में अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. गुजरात के अलावा GCMMF मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई में दूध बेचती है.

यह भी पढ़ें: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की स्थिति पकिस्तान-बांग्लादेश से भी बदतर

डेयरी कंपनियों ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कच्चे दूध की खरीद लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है. दुग्ध उत्पादकों/किसानों ने कच्चे दूध की दरें बढ़ा दी हैं क्योंकि पशुओं का चारा महंगा हो गया है.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव वोटिंग से जुड़ी जरूरी बातें, देखें पूरा डेटा

GCMMF प्रति दिन 150 लाख लीटर से अधिक दूध बेचता है और इसमें से दिल्ली-एनसीआर में प्रति दिन लगभग 40 लाख लीटर दूध बेचता है. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर बाजार में एक प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता है और प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से बेचती है.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays: अक्टूबर में अभी 10 दिन और बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

कंपनी ने कहा कि चारे की कीमतों में बढ़ोतरी और कुछ उत्तरी राज्यों में कम बारिश ने स्थिति को और खराब कर दिया है.