Global Hunger Index 2022 India rank; ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 में भारत 121 देशों में से 107 वें स्थान पर है. भारत का चाइल्ड वेस्टिंग रेट (ऊंचाई के हिसाब से कम वजन) 19.3 प्रतिशत है जो दुनिया में सबसे अधिक है. 2014 में चाइल्ड वेस्टिंग रेट 15.1 प्रतिशत था और 2000 में 17.15 प्रतिशत. ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका से भी पीछे है. 

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Elections 2022: 80 साल से ऊपर के मतदाता घर बैठे डाल सकेंगे वोट, जानें कैसे

भारत का स्कोर 29.1 है और देश में भूख के स्तर को ‘गंभीर’ करार दिया गया है. अफगानिस्तान एकमात्र ऐसा एशियाई देश है, जो इस सूचकांक में भारत से पीछे है. पड़ोसी देश – पाकिस्तान (99), बांग्लादेश (84), नेपाल (81) और श्रीलंका (64) सभी ने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी ‘शिवलिंग’ की नहीं होगी कार्बन डेटिंग जांच, कोर्ट ने खारिज की मांग

2021 में भारत 116 देशों में से 101वें स्थान पर था जबकि 2020 में देश को 94वें स्थान पर रखा गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया दुनिया का हाईएस्ट हंगर लेवल वाला क्षेत्र है. यहां हाईएस्ट चाइल्ड स्टंटिंग रेट और हाईएस्ट चाइल्ड वेस्टिंग रेट है. 

रिपोर्ट में कहा गया है, “भारत में चाइल्ड स्टंटिंग रेट 19.3 प्रतिशत है, जो दुनिया के किसी भी देश में सबसे अधिक है और भारत की बड़ी आबादी के कारण इस क्षेत्र के औसत में वृद्धि हुई है.” भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में चाइल्ड स्टंटिंग रेट 35 से 38 प्रतिशत के बीच है, जिसमें अफगानिस्तान की दर इस क्षेत्र में सबसे अधिक है.

यह भी पढ़ें: गुजरात AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है मामला

क्या है ग्लोबल हंगर इंडेक्स?

ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भूख को व्यापक रूप से मापने और ट्रैक करने का एक सूचकांक है. ग्लोबल हैंगर इंडेक्स का स्कोर चार संकेतकों के मूल्यों पर मापा जाता है जिनमें कुपोषण, शिशुओं में भयंकर कुपोषण, बच्चों के विकास में रुकावट और बाल मृत्यु दर है.

ग्लोबल हैंगर इंडेक्स का कुल स्कोर 100 पॉइंट होता है. इसी के आधार पर किसी देश की भूख की गंभीरता की स्थिति दिखती है. किसी देश का स्कोर जीरो है तो उसकी सबसे अच्छी स्थिति है और अगर किसी का स्कोर 100 है तो उसकी स्थिति सबसे खराब है. 

यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार नहीं देश के इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा गरीब आबादी, देखें लिस्ट

ऐसे कुल 17 देश हैं, जिनका स्कोर 5 से कम हैं. इन देशों में चीन, तुर्की, कुवैत, बेलारूस, उरुग्वे और चिली शामिल हैं. मुस्लिम बहुल देशों की बात की जाए तो यूएई 18वें, उज़्बेकिस्तान 21वें, कज़ाख़स्तान 24वें, ट्यूनीशिया 26वें, ईरान 29वें, सऊदी अरब 30वें स्थान पर है.