फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. दुर्गा पूजा के बाद लोग दिवाली की तैयारियों में जुटे हुए हैं. लोगों की भीड़ अब बाजार में देखने को मिल रही है और त्योहार (Festival) की खरीदारी शुरू हो गई. त्योहार के आने के साथ-साथ छुट्टियों (Holidays) का भी आगमन होने वाला है. अक्टूबर के महीने में अभी और छुट्टियां होने वाली हैं, महीने के 15 दिन बीत जाने के बाद भी कई छुट्टियां बाकी हैं.

ऐसे में अगर आपको बैंक (Bank) से जुड़े कोई काम निपटाना है तो उसे तुरंत निपटा लें. हालांकि बैंक के लिए घर से निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर देख लें. क्योंकि अगले 15 दिनों के दौरान देशभर में कुल 10 दिनों की बैंक छुट्टियां होने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: बैंक की सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं? जानें जरूरी नियम और टैक्स

आने वाले 15 दिनों में कई बड़े त्यौहार

रिजर्व बैंक के 15 अक्टूबर के बाद के हॉलिडे कैलेंडर पर नजर डालें तो दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के मौके पर बैंक बंद रहने वाले हैं. हालांकि, राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. कई राज्यों के प्रमुख त्योहारों में केवल उन्हीं राज्यों में बैंक अवकाश होते हैं.

यह भी पढ़ें: PM Jan Dhan Yojana: जनधन खाते पर मिलेगा 1.30 लाख रुपये का लाभ, जल्द करें ये काम

16 अक्टूबर से बैंक अवकाश की पूरी सूची-

16 अक्टूबर– रविवार (हर जगह)

18 अक्टूबर– कटि बिहू असम

22 अक्टूबर– चौथा शनिवार (हर जगह)

23 अक्टूबर– रविवार (हर जगह)

24 अक्टूबर– काली पूजा/दीपावली/लक्ष्मी पूजा/ नरक चतुर्दशी, गंगटोक, हैदराबाद, इम्फाल को छोड़कर हर जगह

25 अक्टूबर– लक्ष्मी पूजा/दीपावली/गोवर्धन पूजा गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर

26 अक्टूबर– गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नया साल अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलोर, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर

27 अक्टूबर– भाई दूज गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ

30 अक्टूबर– रविवार (हर जगह)

31 अक्टूबर– सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती रांची, पटना और अहमदाबाद