एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है. 1 सितंबर को गैस कंपनियों द्वारा गैस की नई रेट लिस्ट जारी की गई जिसमें गैस की कीमतों में करीब 100 रुपये की कमी की गई है. हालांकि, इससे आम लोगों को राहत नहीं मिला है. क्योंकि, ये रेट कॉमर्शियल सिलेंडरों पर कमी की गई है. यानी 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर कीमत कम की गई है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेली एलपीजी गैस सिलेंडर अभी भी पुराने रेट पर ही दिये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः अब नया LPG Gas कनेक्शन लेना हुआ महंगा, कीमत में 750 रुपये का इजाफा

आपको बता दें, लगातार चार महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. एक जून को 135 रुपये की कमी की गई जबकि, 198 रुपये एक जुलाई को भी सस्ता किया गया था. वहीं, एक अगस्त को 36 रुपये कॉमर्शियल गैस पर कीमत कम की गई. अब 1 सितंबर को 100 रुपये रेट कम कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार में साल 2014 से कितना बढ़ा LPG सिलेंडर का दाम

किस शहर में कितनी की गई कटौती

– दिल्ली में 91.50 रुपये की कटौती की गई है.

– कोलकाता में 100 रुपये की कटौती की गई है.

– मुंबई में 92.50 रुपये की कटौती की गई है.

– चेन्नई में 96 रुपये की कटौती की गई है.

यह भी पढ़ें: National Nutrition Week 2022: राष्ट्रीय पोषण सप्ताह क्यों मनाया जाता है?

इस कटौती के बाद मेट्रो सिटी में क्या है कॉमर्शियल गैस का रेट

दिल्ली- 1976.50 रुपये से घट कर 1885 रुपये हो गया

कोलकाता- 2095.50 रुपये से घटकर 1995.50 रुपये हो गया

मुंबई- 1936.50 रुपये से घटक 1844 रुपये हो गया

चेन्नई- 2141 रुपये से घटकर 2045 रुपये हो गया है

गौरतलब है कि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. जिसकी कीमत अभी एक हजार रुपये से अधिक है. दिल्ली में 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052 रुपये और चेन्नई में 1068 रुपये इसकी कीमत है.