देश का आम आदमी लगातार महंगाई की मार
झेल रहा है. हर दिन किसी न किसी चीज की कीमत बढ़ जाती है. इन्हीं में से एक है घर
में इस्तेमाल होने वाला एलपीजी सिलेंडर. अगर वर्तमान की बात करें तो यह करीब 1100 रुपये मिल
रहा है. उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गैस सिलेंडर मुफ्त में देती है, लेकिन
उसके बाद सिलेंडर भरने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. सरकार ने गैस सिलेंडर पर दी जा
रही सब्सिडी पर भी रोक लगा दी है. 

यह भी पढ़ें: मात्र 2 लाख से शुरू करें इस खाने की चीज का Business, होगी मोटी कमाई!

फिर से लागू हो सकता है सब्सिडी

केंद्र सरकार रसोई गैस सिलेंडर पर
मिलने वाली सब्सिडी पर फिर से विचार कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने इसे लेकर
वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है. वर्तमान में एलपीजी पर सब्सिडी झारखंड, मध्य
प्रदेश और उत्तर पूर्वी राज्यों में दी जा रही है. इसलिए सरकार देश के अन्य
राज्यों में भी इसे फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है.

अगर इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय
से मंजूरी मिल जाती है, तो सरकार पेट्रोलियम कंपनी को एक गैस पर 303 रुपये की
सब्सिडी देगी और एलपीजी सिलेंडर पर भी उतनी ही छूट मिलेगी. सब्सिडी
लेने के लिए आपको अपने एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करना होगा. अगर आपको
एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक नहीं है तो आप सब्सिडी का लाभ नहीं उठा सकेंगे. आपको
कनेक्शन से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से सब्सिडी के सभी जानकारी
मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Ola Uber merger: क्या ओला-उबर का होने जा रहा है मर्जर, जानें

नवंबर 2020 तक वैश्विक
एलपीजी की कीमतों में नरमी आई लेकिन ग्राहकों को मिल रहे गैस की कीमतों में कोई
बदलवा नहीं किया गया था . जब से कीमतें बढ़ी हैं, सरकार ने सब्सिडी को बहाल नहीं किया है.
सब्सिडी समाप्त करने का निर्णय बिना किसी आधिकारिक घोषणा के लिया और लागू किया गया
था .