देश में पेट्रोलडीजल के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे महंगाई बढ़ रही है. वहीं रसोई गैस यानी की LPG सिलेंडर के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं जो लोगों को और परेशान कर रहे हैं. गैस के दाम बढ़ने से लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है. हाल ही में 7 मई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिये गए, जिससे ज्यादातर शहरों में एलपीजी के दाम 1 हजार रुपये के पार पहुंच गया. कुछ शहरों में तो ये 1100 रुपये के करीब है. दिल्ली-एनसीआर में घरेलू रसोई गैस के दाम 999.50 रुपये हैं.

यह भी पढ़ेंः खाना बनाते समय अगर अचानक खत्म हो गया सिलेंडर, तो इस ट्रिक से लगाएं पता

मई में दूसरी बार एलपीजी सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले 1 मई 2022 को करीब 100 रुपये तक दाम बढ़ाए गए थे. हालांकि, ये कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी थी. वहीं, 7 मई को इसके मुल्य में 10 रुपये की कमी की गई थी. दिल्ली में अप्रैल के पहले 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 2012 रुपये थे जो एक अप्रैल को 2253 रुपये किये गए. वहीं, 1 मई को इसके दाम 2355 रुपये कर दिये गए. कामर्शियल सिलेंडर के दाम में बीते एक साल में 750 रुपये की बढोतरी हुई है.

यह भी पढ़ेंः किसानों की लॉटरी! PM Kisan Yojna के तहत अब हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये

मोदी सरकार 8 सालों से सत्ता में है. मोदी सरकार बनने के बाद साल 2014 में दिल्ली में नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1241 रुपये थी. उस वक्त लोगों को सब्सिडी भी दी जा रही थी. वहीं, अब इस पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है और सिलेंडर का दाम 1000 रुपये हो गया है. यानी जिन्हें बिना सब्सिडी वाले गैस के दाम अब कम हैं लेकिन जिन्हें सब्सिडी मिलती थी उनके लिये ये दाम दोगुने से भी अधिक है. आपको बता दें, देश में 39 करोड़ से अधिक घरों में घरेलू रसोई गैस का इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः ATM से UPI के जरिए कर सकेंगे कैश की निकासी, आसान है प्रोसेस

सिलेंडर के दामों की बात करें तो साल 2014 से अब तक गैस के दाम दो गुना से भी अधिक हो गए हैं. दिल्ली में तब 14.2 किलोग्राम गैस के दाम 410.50 रुपये थे, जो अब 999.50 रुपये हो गए हैं. यानी आठ सालों में सिलेंडर के दाम 589 रुपये महंगे हुए हैं. जो साल 2014 में मिल रहे सिलेंडर के दामों से भी अधिक हैं.

यह भी पढ़ेंः हवाई ईंधन की कीमत में फिर 5% की बढ़ोतरी, अब हवाई सफर करना होगा महंगा