हर घर में खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का इस्तेमाल किया जाता है और आज के समय में एलपीजी गैस हर घर की मुख्य जरूरतों में से एक है. घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में 14.2 k.g गैस होती है. यह परिवार के सदस्यों की संख्या पर निर्भर करता है कि आपके यहां एक गैस कितने दिन चलेगी. बहुतों के यहां एक सिलेंडर एक महीने के लिए काफी होता है, जबकि कइयों के घर-परिवार में 15 से 20 दिन में ही गैस खत्म हो जाती है. 

एलपीजी गैस कब खत्म होने वाली है इसका अंदाजा गैस सिलेंडर को हर बार उठाकर लगाना संभव (Possible) नहीं है इसलिए आज हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिनकी सहायता से आप यह पता लगा सकते हैं कि गैस सिलेंडर कब खत्म होने वाली है.

यह भी पढ़ें: गैस स्टोव पर लगी जंग को हटाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, जानें यहां

सबसे आसान तरीका 

सबसे पहले आप भींगा हुआ कपड़ा लेकर सिलेंडर को ढक दें. फिर कपड़ा हटाने के बाद अगर आप ध्यान से देखेंगे तो जो भाग खाली होगा वहां पानी तेजी से सूख जाएगा .

सिलेंडर में भरी जाने वाली एलपीजी गैस ठंडी होती है, और जितने हिस्से में गैस भरी होती है वह जगह अपेक्षाकृत धीरे-धीरे सूखती है. सिलेंडर के खाली हिस्से के अपेक्षाकृत गर्म होने के कारण वहां लगा पानी जल्दी सूख जाता है. वहीं जिस हिस्से में गैस भरी होती है वो हिस्सा पहले हिस्से के मुकाबले ठंडा रहता है और इसी वजह से पानी देर से सूखता है.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आलू से स्टार्च हटाने के लिए, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

न करें ये गलतियां

कई महिलाएं गैस बर्नर को जला कर आग के रंग को देख कर इस बात का अंदाजा लगाने की कोशिश करती हैं कि सिलेंडर में गैस कितनी बची है. यह तरीका सही नहीं है. हालांकि, जब सिलेंडर में कम गैस होती है तो आग का रंग बदलता जरूर है, मगर इससे सिलेंडर गैस के स्‍तर का पता नहीं लगाया जा सकता है.

कुछ महिलाएं सिलेंडर को हिला कर या उसे उठा कर पता लगाने की कोशिश करती हैं कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है. लेकिन यह तरीका भी सिलेंडर में गैस के स्‍तर को नापने में फेल है. क्‍योंकि सिलेंडर का अपना ही वजन इतना होता है कि गैस के कम होने पर भी वह बहुत अधिक हल्‍का नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: इन आसान टिप्स से आप घर पर ही माइक्रोवेव करें साफ