माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) रोजाना इस्तेमाल होने वाले किचन अप्लाइंसेस (Kitchen Appliances) में से एक है. इसको अधिकतर सभी किचन में कुकिंग और बेकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. माइक्रोवेव (MicroWave) को बने हुए खाने को दोबारा गर्म करने के लिए या फिर जो खाना गैस स्टोव पर जल जाएगा उसे बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. माइक्रोवेव की मदद से बनाया जाने वाला खाना है- खिचड़ी, चॉकलेट, बटर. जब इनको गैस स्टोव पर पकाया जाता है तब इनकी गांठ बन जाती है जिसके बाद यह खाने के बेकार हो जाते हैं.

बाकी खाना बनाने वाले बर्तन और अप्लाइंसेस (Appliances) की तरह माइक्रोवेव ओवन (MicroWave) भी खाना बनाते समय गंदा हो जाता है. माइक्रोवेव की सफाई ध्यान से होनी चाहिए. क्योंकि एक छोटी सी गलती माइक्रोवेव को खराब कर सकती है.

माइक्रोवेव (Micro Wave) को अंदर और बाहर से रोजाना अच्छे से साफ करना चाहिए जिससे इस पर कोई दाग या फिर चिपचिपापन जम ना जाए. इसके साथ ही माइक्रोवेव को अंदर से साफ करना भी बेहद जरुरी है जिससे इसके अंदर खाना या फिर खाने की महक ना रह जाए जो इसमें पकाया या दोबारा गर्म किया जाता है. माइक्रोवेव को साफ करने के कई सारे तरीके हैं.

यह भी पढ़ें:कहीं आपका शैंपू ही तो नहीं कर रहा आपके बालों को डैमेज

माइक्रोवेव साफ करने के सिंपल तरीके

1.पेपर के तौलिए

माइक्रोवेव ओवन को साफ करने का सबसे आम तरीका इसको पेपर के तौलिए से साफ करने का है. इस तरीके को सबसे आसान और कम समय लेने वाला तरीका माना जाता है. इस तरीके में आपको ज्यादा काम करने की भी जरुरी नहीं होती है क्योंकि इसमें कोई अलग से माइक्रोवेव को साफ करने के लिए मिश्रण नहीं बनाना है.

इसमें आपको बस कुछ गीले पेपर के तौलिए चाहिए. इस तरीके में माइक्रोवेव को भाप और पानी की मदद से साफ किया जाता है. माइक्रोवेव साफ करने के लिए आपको मुठ्ठी भर गीले पेपर के तौलिए माइक्रोवेव में रखने हैं और फिर हाई हीट पर 3- 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव ऑन कर देना है.

2.नींबू और पानी से करें साफ

1. माइक्रोवेव को साफ करने का सबसे सिंपल तरीका है नींबू और पानी से इसे साफ करना.

2. इसके लिए एक बाउल में थोड़ा पानी लें और इसमें नींबू का रस निचोड़कर रख दें.

3.अब माइक्रोवेव को ऑन कर दें या दिए गए क्लीनिंग के बटन को दबा दें.

4. बंद होने पर कपड़े की सहायता से माइक्रोवेव को साफ करें.

5. अगर माइक्रोवेव में बदबू आ रही है तो नींबू को दो हस्सों में काटकर माइक्रोवेव की प्लेट पर उल्टा करके रख दें. प्लेट में 1 चम्मच पानी डाल दें और 1 मिनट के लिए माइक्रोवेव ऑन कर दें. इससे बदबू दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:इन 4 चीजों को बनाने में जल गया है बर्तन और बदबू जा नहीं रही? तो अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स

3.पानी, सिरका और बेकिंग पाउडर से साफ करें

1.माइक्रोवेव को साफ करने का तरीका है कि आप पानी, बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल करें.

2.इसके लिए एक चौथाई कप पानी में 4 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बना लें.

3.अब इस मिश्रण से कपड़े से माइक्रोवेव को अंदर से साफ कर लें.

4. इसके बाद किसी बर्तन में पानी और सिरका बराबर मात्रा में मिल लें. इसे हाई हीट पर 3 से 5 मिनट तक माइक्रोवेव करें.

5. 10-15 मिनट तक इसे माइक्रोवेव में ही रहने दें. भाप से अंदर लगे दाग हो जाएंगे. बाद में किसी साफ कपड़े से पोंछ दें.

यह भी पढ़ें:घी के असली या नकली होने की करनी है पहचान? तो अपनाएं ये आसान तरीके