अगर आप एक नया गैस कनेक्शन (Gas ) लेने की सोच रहे हैं तो अब ये आपको महंगा पड़ने वाला है. ऑइल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने नया गैस सिलेंडर कनेक्शन लेने पर जमा होने वाली सिक्योरिटी मनी में इजाफा किया है. ताजा रेट 16 जून 2022 से लागू हो गए हैं. पहले से ही LPG, पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान आम आदमी के लिए ये एक और बड़ा झटका है.
सिक्योरिटी मनी में इजाफे के बाद ग्राहकों को अब LPG कनेक्शन लेने के लिए 750 रुपये प्रति सिलेंडर ज्यादा देने होंगे. एक नए गैस कनेक्शन की कीमत अब 2200 रुपये होगी, जो पहले 1450 रुपये प्रति कनेक्शन थी.
यह भी पढ़ें: घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बंद! सिर्फ इन्हें मिल सकेगी 200 रुपये की छूट
अगर ग्राहक 14.2 किलोग्राम के दो सिलेंडर लेते हैं तो उन्हें कनेक्शन लेने के लिए कनेक्शन फी के अलावा 1500 रुपये और देने होंगे. नए कनेक्शन में दो सिलेंडर लेने वालों को सिक्योरिटी के तौर पर 4400 रुपये देने होंगे.
इसके साथ ही LPG रेगुलेटर खरीदने के लिए भी अब ग्राहकों को अधिक पैसों का भुगतान करना होगा. OMC ने बताया है कि ग्राहकों को अब रेगुलेटर के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा. पहले, इसकी कीमत 150 रुपये थी.
5 किलो के सिलिंडरों के लिए सिक्योरिटी मनी बढ़ाई गई
कंपनियों की ओर से 5 किलो के सिलेंडर की सिक्योरिटी मनी भी बढ़ा दी गई है. ग्राहकों को अब पुराने रेट 800 रुपये के बजाय 1150 रुपये प्रति 5 किलो सिलेंडर देना होगा.
यह भी पढ़ें:LPG Cylinder के दामों में 200 रुपये की कटौती, जानें किसे मिलेगा इसका लाभ
नए गैस कनेक्शन के साथ आने वाली पासबुक के लिए ग्राहकों को 25 रुपये और पाइप के लिए 150 रुपये का भुगतान करना होगा. नए कनेक्शन की कीमत आमतौर पर ऐसी सभी लागतों को कवर करती है. हालांकि गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा लेने के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे देने पड़ते हैं.
यह भी पढ़ें: खाना बनाते समय अगर अचानक खत्म हो गया सिलेंडर, तो इस ट्रिक से लगाएं पता
आप सिर्फ एक मिस्ड काल से नया LPG गैस कनेक्शन पा सकते हैं. आपको 8454955555 डायल करना होगा और इसके बाद इंडेन आपसे खुद संपर्क करेगी. मौजूदा इंडेन ग्राहक अपने पंजीकृत फोन नंबर से मिस्ड कॉल देकर रिफिल बुक कर सकते हैं.