इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने वालों के लिए आधार (Aadhaar) और पैन (PAN) कार्ड बेहद जरूरी है. वहीं, ये डॉक्यूमेंट अन्य कई कामों के लिए बेहद जरूरी है. बैंक ट्रांजैक्शन से लेकर ITR फाइलिंग तक सारे कामों के लिए आधार-पैन कार्ड की जरूरत होती है. यानी फाइनेंस से जुड़े कामों के लिए इस डॉक्यूमेंट की जरूरत जरूर होती है.

यह भी पढ़ेंः जानें क्या है HDFC का Mooh Bandh Rakho अभियान और किस तरह मिलेगा आपको लाभ

बता दें इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने पैन को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च 2022 सेट कर दी है. अगर आपने ये सही समय पर नहीं किया है तो आपको बड़ा जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है. ये एक आसान प्रोसेस है जो ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं. आप इसे SMS के जरिए भी कर सकते हैं.

आपको बता दें, सरकार की तरफ से तय की गई आखिरी तारीख तक अगर आप अपने Aadhaar और PAN को लिंक नहीं करते हैं, तो आपके इसके लिए 1,000 रुपये जुर्माना देना होगा. वहीं जिन लोगों ने 31 मार्च 2022 तक पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया है, उनका PAN Card 1 अप्रैल 2022 से इनएक्टिव हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः NEFT, RTGS और IMPS में हैं कंफ्यूस? तो लेख पढ़कर अभी दूर करें ये दुविधा

आधार-पैन को लिंक कैसे करें

– सबसे पहले Income Tax की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

– यहां आपको आधार पैन लिंक करने का विकल्प दिखेगा.

– आधार कार्ड में दिया गया नाम, पैन नंबर और आधार नंबर डालें.

– आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल दिया होने पर स्क्वायर टिक करें.

– अब कैप्चा कोड एंटर करें.

– अब Link Aadhaar बटन पर क्लिक करें

– आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः EPFO: आपके PF खाते में हैं पुरानी संस्थानों के कई अकाउंट तो ऐसे करें बैलेंस ट्रांसफर

SMS के जरिए आधार पैन लिंक

SMS के जरिए लिंक कराने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर UIDPAN टाइप करना होगा. इसके बाद 12 अंकों वाला आधार नंबर वहां पर लिखें. फिर 10 नंबरों वाला पैन नंबर लिखें. लिखने के बाद स्टेप 1 में बताया गया मेसेज 567678 या 56161 पर भेज दें.

यह भी पढ़ेंः आपके पास हैं 5 हजार रुपये तो खुद ही खोल सकते हैं Post Office, जानें कैसे होगी कमाई