पोस्ट ऑफिस (Post Office) सरकारी संस्थान है लेकिन आप भी इसे खोल सकते हैं और महीने में मोटी रकम कमा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इसके बाद आप सालाना लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए कुछ आवश्यक काम करने होगें, जिससे आप खुद पोस्ट ऑफिस खोल सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस की पहुंच सभी लोगों तक हो इस वजह से सरकार ने इसके फ्रेंचाइजी मॉडल की शुरुआत की है. इसके तहत आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं और इससे कमाई कर सकते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः क्या आप भी हैं पेशनर्स की कैटेगरी में तो 16 दिनों में कर लें ये काम, वरना पैसा नहीं मिलेगा

पोस्ट ऑफिस की तरफ से दो तरह की फ्रेंचाइजी दी जाती हैं. इसमें पहली फ्रेंचाइजी आउटलेट की है और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है. आप इसमें से कोई सी भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. ऐसे एजेंट्स भी होते हैं जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं. इसको पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी के नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़ेंः सरकारी बैंकों से मिलकर आप भी कमा सकते हैं हर महीने 5 हजार रुपये, जानें कैसे?

फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी चीजें

– फ्रेंचाइजी लेने वाले की उम्र 18 साल से ज्यादा हो

– भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकता है

– फ्रेंचाइजी लेने वाले के पास मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी

– फ्रेंचाइजी का आवेदन करने के लिए सबसे पहले फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा

– सेलेक्शन होने पर इंडिया पोस्ट के साथ एक MoU साइन करना होगा

यह भी पढ़ेंः अगर आप अपनी बेटी को देना चाहते हैं सुंदर भविष्य तो जान लीजिए सरकार की इस योजना को, शादी-पढ़ाई सब होगा आसान

इसके अलावा इस फ्रेंचाइजी के लिए आप पोस्ट ऑफिस का ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें और ऑफिशियल साइट से ही आवेदन करें. आवेदन करने के लिए आप (https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf) इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. यहां से आप फॉर्म डाउनलोड करके फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आपको सिर्फ 5000 रुपये खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 20 हजार में करें बोन्साई प्लांट की खेती, कमा लेंगे 3.5 लाख, जानिए कैसे?

फ्रेंचाइजी मिलने के बाद आप कमीशन के जरिए कमाई कर सकते हैं. यह आपके काम पर निर्भर करता है कि आप कितनी कमाई कर सकते हैं.

– रजिस्‍टर्ड आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 3 रुपये

– स्‍पीड पोस्‍ट आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 5 रुपये

– 100 से 200 रुपये के मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपये

– 200 रुपये से ज्‍यादा के मनी ऑर्डर पर 5 रुपये

– हर माह रजिस्‍ट्री और स्‍पीड पोस्‍ट के 1000 से ज्‍यादा बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्‍त कमीशन

– पोस्‍टेज स्‍टांप, पोस्‍टल स्‍टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री की रकम का 5 फीसदी

– रेवेन्‍यू स्‍टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्‍टांप्‍स आदि की बिक्री समेत रिटेल सेवाओं पर पोस्‍टल डिपार्टमेंट को हुई कमाई का 40 फीसदी

यह भी पढ़ेंः Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 5 बिजनेस, देंगे जबरदस्त फायदे